अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में मेला देख कर 4 एक बाइक से लौट रहे थे. रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए. बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गई. इसमें चारों युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी और चारों युवक बिना हेलमेट के थे. चारों युवक बुलंदशहर के रहने वाले थे और आपस में रिश्तेदार थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना थाना जवां इलाके के अनूपशहर रोड के छेरत की है.
बताया जा रहा है कि चारों युवक बाइक से शनिवार की रात मेला देखकर वापस लौट रहे थे. चारों युवक एक ही बाइक पर थे. छेरत इलाके के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. चारों युवक विकास, यश, सुनील, रवि डिबाई के दौलतपुर खुर्द के रहने वाले थे और आपस में रिश्तदार थे.
परिजन श्याम सिंह ने बताया कि चारों युवक एक ही गांव के थे. अलीगढ़ मेला देखने के लिए पहुंचे थे. लौटते समय रास्ते में छेरत के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए. चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस के फोन करने से घटना की जानकारी मिली. सभी युवक 21-22 साल के थे.
पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और घायलों को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया, लेकिन चार लोगों को जान चली गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की स्पीड काफी तेज थी और चारों युवक उसमें सवार थे. बाइक की स्पीड 70 से 80 किमी प्रति घंटा रही होगी.
ये भी पढ़ेंः आगरा में गाजियाबाद की डांसर से रेप; 3 दिन तक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक और पत्नी ने बंधक बनाकर रखा