पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को बड़ा झटका लगा है. खगड़िया से आरएलजेपी सांसद चौधरी महबूब अली कैसर आज आरजेडी में शामिल हो गए. उनको नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके साथ ही पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनके बेटे युसूफ सलाउद्दीन पहले से ही राष्ट्रीय जनता दल में हैं. वह सिमरी बख्तियारपुर से विधायक हैं.
तेजस्वी ने कैसर को थमायी 'लालटेन': आरजेडी की सदस्यता दिलवाने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी को आज नई ताकत मिल रही है. महबूब अली कैसर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. उनका लम्बा राजनीतिक अनुभव रहा है. इनके पार्टी से जुड़ने के बाद पार्टी को ताकत मिलेगी. लालू प्रसाद ने भी इनको आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि कैसर साहब का फैसला लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए है, हम उनका स्वागत करते हैं.
क्या बोले महबूब अली कैसर?: आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्लोगन है घर वापसी लेकिन यहां घर वापसी कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है. मैं तो राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रहा हूं. लालू यादव का प्यार और स्नेह मुझे हमेशा मिलता है. खगड़िया सांसद ने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के कार्यकाल के दौरान 5 लाख लोगों को नौकरी दी, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. अब मिलकर काम करेंगे.
"मुझे हमेशा से लालू जी का स्नेह मिलता रहा है. तेजस्वी यादव जी ने 17 महीने में पांच लाख नौकरी दी है. इतना बड़ा अचीवमेंट किसी के बस की बात नहीं. मैं तो तेजस्वी यादव का फैन हूं. इनका हाथ मजबूत करेंगे. तेजस्वी यादव आर्थिक न्याय दिए. मुझे टिकट क्यों नहीं मिला, मुझे समझ नहीं आया. एनडीए में इकलौता मुसलमान था, जो चुनाव जीत कर गया लेकिन मेरा टिकट काट दिया गया. एलजेपी-बीजेपी और जेडीयू को मुसलमानो के वोट की जरूरत नहीं."- चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद, खगड़िया
पारस-चिराग के झगड़े पर क्या बोले?: महबूब अली कैसर ने कहा कि मुझ पर गद्दारी का आरोप लगा. चाचा-भतीजा के बीच क्या हुआ, इससे मुझे कुछ नहीं लेना-देना. असल में एनडीए के साथ चिराग पासवान ने गद्दारी की. एनडीए का वोट उन्हें मिला. उसके बाद भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे थे, उनको जेल भेजने की बात करते थे. इस बार खगड़िया में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.
तेजस्वी ने किया जीत का दावा: इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण बिहार में इनकी हार हुई है, हम जीतेंगे. बाकी छह फेज में भी बिहार चौंकाने वाला रिजल्ट देगा. बिहार की जनता सत्ता में बैठे लोगों को सबक सिखाएगी.
"पहले चरण की सभी चारों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. बाकी छह चरणों में भी हमलोगों की जीत तय है. आज अमित शाह बिहार आ रहे हैं लेकिन इससे कुछ नहीं बदलने वाला है. 2014 और 2019 का कोई वादा उनलोगों ने पूरा नहीं किया, इसलिए देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा नहीं है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
नीतीश के बयान पर क्या बोले?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लालू यादव के बच्चों को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश कुमार का सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा, 'जो भी उन्होंने कहा हमारे परिवार के बारे में, वो आशीर्वाद के रूप मे हम देखते हैं. जनता को इन मुद्दों से क्या लेना देना. पारिवारिक मामला पर्सनल बात है. चार-पांच लोग है, जिन्होंने नीतीश जी हाइजेक कर रखा है. 2020 के चुनाव में भी उन्होंने ये बात कही. पापा के मित्र हैं वो, उन पर हम क्या बोलें?'
पप्पू यादव पर भड़के तेजस्वी: वहीं पूर्णिया में पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिसको जो मन है, करें लेकिन हमारी उम्मीदवार बीमा भारती हैं. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने (पप्पू) हमारे बारे में क्या-क्या नहीं बोला. तेजस्वी चुनाव जीतेगा तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. वहीं, कांग्रेस नेताओं के पूर्णिया नहीं जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद बीमा भारती को सपोर्ट किया, कटिहार से कैंडिडेट तारिक अनवर भी हमारे साथ हैं.
ये भी पढ़ें: