गोपालगंज: आरएलजेडी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा रविवार देर शाम अयोध्या के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान वह गोपालगंज में कार्यकर्ताओं से मिले. वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम की नगरी अयोध्या जा रहा हूं. वास्तव में यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होकर उसका साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
"जो प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हो रहा है, उसका साक्षी बनना वहां उपस्थित होकर इसका अवसर जिसको मिला और फिर भी नहीं जा रहा है, उसके बार में क्या कहा जाए. शंकराचार्य क्यों नहीं जा रहे हैं, ये तो वही बताएंगे. निमंत्रण मिला है. मैं समझता हूं कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर वहां साक्षी के रूप में रहकर देख पाऊंगा"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलजेडी
शंकराचार्य पर क्या बोल?: उपेंद्र कुशवाहा ने शंकराचार्यों की नाराजगी और शामिल नहीं होने के सवाल पर कहा कि शंकराचार्य क्यों नहीं जा रहे हैं, ये तो वे लोग ही बता पाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ. मेरा मानना है कि एक निर्माण के बाद बाकी निर्माण तो सतत चलता रहेगा. बाकी प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त देखकर ही की जा रही होगी. मुहूर्त को लेकर सवाल उठाना ठीक नहीं है.
विपक्ष पर कुशवाहा का तंज: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से विपक्षी नेताओं की दूरी बनाने पर कुशवाहा ने कहा कि जो लोग निमंत्रण मिलने के बाद भी अयोध्या नहीं जा रहे हैं, उनके बारे में क्या कहा जाए. जहां तक विपक्षी नेताओं की बात है तो मैं समझता हूं कि विपक्ष के लोगों की जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है. कहीं कुछ बचा नहीं है. देश भर में अभी नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है. लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत होगी. बिहार में भी सभी 40 सीट हम लोग जीतेंगे. सीट शेयरिंग का कोई मामला नहीं है.
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे जीतनराम मांझी, जानें इसके पीछे की वजह
अयोध्या नहीं जाएंगे लालू यादव, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से RJD ने बनाई दूरी
'जिसने कारसेवकों पर गोली चलवायी उसके परिवार को दिया निमंत्रण'- कार सेवक का छलका दर्द