सहरसा: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. शुक्रवार को मधेपुरा लोकसभा के महिषी विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता राजकुमार सिंह उर्फ बम सिंह 17 राजद कार्यक्रताओं के साथ जदयू का दामन थाम लिया. जदयू सांसद सह मधेपुरा लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव के समक्ष जदयू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजद कार्यकर्ता के शामिल होने से जदयू पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
राजद कार्यकर्ता ने थामा जदयू का दामन:एनडीए उमीदवार जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव चुनाव प्रचार में आज शुक्रवार को महिषी विधानसभा क्षेत्र के गंडोल चौक स्थित राजद नेता राजकुमार सिंह उर्फ बम सिंह के यहां पहुंचे. जहां राजद के क्लेस्वर पासवान,श्याम पासवान,नवीन चौधरी,घनश्याम चौधरी,कौशल चौधरी,चिंता मनी साह,विनोद शर्मा,दीपक राम,मनोज राम,सुरेश पासवान,देवनंदन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके सांसद दिनेश चंद्र यादव राजद नेता राजकुमार सिंह उर्फ बम सिंह को पाग और माला पहनाकर जदयू की सदस्यता ग्रहण करवाया.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमपर विश्वास है. इसलिए मुझे चुनाव लड़ने के लिए भेजे हैं. जन जन के नेता प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी का भी आशीर्वाद प्राप्त है. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेता और कार्यकर्ता को बधाई देता हूं."-दिनेश चंद्र यादव, JDU सांसद सह एनडीए उमीदवार
नीतीश कुमार इलाके के लिए बहुत काम किये हैं: वहीं जदयू में शामिल राजद नेता राजकुमार सिंह उर्फ बम सिंह की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के मामले में हमारे इलाके में बहुत काम किये हैं. नीतीश कुमार का देन है. बिरोल चौक से लेकर गंडोल तक और गंडोल चौक से लेकर बलुआहा तक रोड नं 17 जो बना है. इससे बहुत लोगों को रोजी रोटी मिला है. दिनेश चंद्र यादव विकास के मामले में सबसे आगे रहे है.
ये भी पढ़ें
आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन आनंद जदयू में शामिल, कहा- 'युवाओं को जोड़ेंगे पार्टी से'
जदयू में मिलन समारोह, समर्थकों के साथ सीपीआई नेता अभय शर्मा पार्टी में शामिल