पटना : 18 सितम्बर 2024 से राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान शुरू होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के द्वारा राजद के सदस्यता अभियान की शुरूआत की जायेगी. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
चार जिले की यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी : संगठन को मजबूत करने के लिए विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अभी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं. पार्टी को पूरी मजबूती के तेजस्वी यादव पहले चरण में मिथिलांचल का दौरा कर रहे हैं. वे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ विचारों को जानने के लिए उनसे मुलाकात कर रहे हैं.
लालू यादव करेंगे सदस्यता अभियान की शुरूआत : लालू यादव के हाथों सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी. तेजस्वी यादव की चार जिलों की यात्रा से लौटकर जब आएंगे तो उनके पास कार्यकर्ताओं के सुझाव भी होंगे जिसपर वो फोकस करके अपने सदस्यता अभिायन को और धार देंगे.
दल को मजबूत करने में जुटा आरजेडी : सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी में सदस्यता अभियान चला रहा हैं. बीजेपी का सदस्यता अभियान अभी पूरे देश में चल रहा है. सभी राजनीतिक दल अपने संगठन के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर एक लक्ष्य किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
- 'हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे,' चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav
- 'वोट बिहार से लेंगे और सौतेला व्यवहार भी करेंगे' विशेष राज्य की मांग पर तेजस्वी ने NDA को लपेटा - Tejashwi Yadav
- कई राज्यों में हिट फ्री का फंडा बिहार में भी होगा फिट ? तेजस्वी के बयान की ये रही इनसाइड स्टोरी - POLITICS ON FREE ELECTRICITY