पलामू: राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मो जाकिर अली उर्फ राज अली को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर है. वे राजद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने हरिहरगंज पहुंचे थे. कार्यक्रम में भाषण के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इस बीच उसे तुरंत हरिहरगंज सीएचसी ले जाया गया.
उनकी हालत देखकर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच के बाद पता चला कि उनके हार्ट में तीन जगह ब्लॉकेज है.
मोहम्मद जाकिर अली की बेटी और राष्ट्रीय थ्रो बॉल खिलाड़ी शायरा कायनात ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है. उन्हें वाराणसी से रांची के केसी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके दिल का ऑपरेशन होना है. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं समेत हुसैनाबाद और झारखंड के लोगों से प्रार्थना करने का आग्रह किया है.
कार्यकर्ताओं ने की स्वस्थ होने की कामना
हुसैनाबाद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, विधानसभा प्रभारी कलामुद्दीन खान, मोहिउद्दीन अंसारी, विनय कुमार सिंह यादव, रवि कुमार सिंह यादव, ग्यासुद्दीन सिद्दीकी रिजवान खान और खुर्शीद अहमद समेत हुसैनाबाद और राज्य के सभी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद जाकिर अली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.