ETV Bharat / state

क्या है राजद के बंद लिफाफा का राज! कौन-कौन होंगे प्रत्याशी, लालू यादव के एनओसी का इंतजार - Jharkhand Assembly Election 2024

Jharkhand RJD. झारखंड विधानसभा चुनाव में आरजेडी 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. अब बस पार्टी सुप्रीमो लालू यादव की एनओसी का इंतजार है. पार्टी ने एक लिफाफे में इसकी पूरी डिटेल तैयारी कर रखी है.

RJD ready to contest 22 assembly seats in Jharkhand
लालू प्रसाद यादव (ईटीवी भारत- फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 12:30 PM IST

पलामू: झारखंड में इंडिया गठबंधन से जुड़े हुए घटक दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गतिविधि तेज कर दी है. राजद ने इंडिया गठबंधन की तरफ से झारखंड में 22 सीटों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक लिफाफा तैयार किया है. इस लिफाफा को राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिया जाना है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव (ईटीवी भारत)

राष्ट्रीय जनता दल पलामू और चतरा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है. पलामू और चतरा राजद का मजबूत गढ़ रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सात सीटों पर चुनावी लड़ाई लड़ी थी और एक पर जीत हासिल हुई थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में राजद 22 सीट पर दावा कर रहा और चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा है.

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से जुड़ा हुआ लिफाफा राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के पास है. इस लिफाफा में प्रत्याशियों के नाम और उनसे जुड़ी हुई जानकारी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि लिफाफा तैयार हो गया है और सील कर दिया गया है. जैसे ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इसकी मांग की जाएगी इसको सौंप दिया जाएगा.

महागठबंधन बनाने में लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सीट शेयरिंग का निर्णय लेगा. उन्होंने बताया कि राजद गठबंधन का पक्षधर रहा है और इस गठबंधन को बनाने में लालू प्रसाद यादव की भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी मजबूती के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. चुनाव कभी भी हो पार्टी तैयार है.

ये भी पढ़ें-

डालटनगंज विधानसभा सीट पर अड़ी कांग्रेस! जीतने वाले प्रत्याशी के क्या हैं मायने? - Jharkhand Assembly Election 2024

जेएमएम ने डालटनगंज, हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा सीट पर किया दावा, जानें कौन-कौन होंगे प्रत्याशी! - Jharkhand assembly Election

पलामू: झारखंड में इंडिया गठबंधन से जुड़े हुए घटक दलों ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी गतिविधि तेज कर दी है. राजद ने इंडिया गठबंधन की तरफ से झारखंड में 22 सीटों पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने एक लिफाफा तैयार किया है. इस लिफाफा को राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिया जाना है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव (ईटीवी भारत)

राष्ट्रीय जनता दल पलामू और चतरा के सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है. पलामू और चतरा राजद का मजबूत गढ़ रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सात सीटों पर चुनावी लड़ाई लड़ी थी और एक पर जीत हासिल हुई थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में राजद 22 सीट पर दावा कर रहा और चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा है.

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों से जुड़ा हुआ लिफाफा राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव के पास है. इस लिफाफा में प्रत्याशियों के नाम और उनसे जुड़ी हुई जानकारी है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि लिफाफा तैयार हो गया है और सील कर दिया गया है. जैसे ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा इसकी मांग की जाएगी इसको सौंप दिया जाएगा.

महागठबंधन बनाने में लालू प्रसाद यादव की अहम भूमिका

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने बताया कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सीट शेयरिंग का निर्णय लेगा. उन्होंने बताया कि राजद गठबंधन का पक्षधर रहा है और इस गठबंधन को बनाने में लालू प्रसाद यादव की भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी मजबूती के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. चुनाव कभी भी हो पार्टी तैयार है.

ये भी पढ़ें-

डालटनगंज विधानसभा सीट पर अड़ी कांग्रेस! जीतने वाले प्रत्याशी के क्या हैं मायने? - Jharkhand Assembly Election 2024

जेएमएम ने डालटनगंज, हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा सीट पर किया दावा, जानें कौन-कौन होंगे प्रत्याशी! - Jharkhand assembly Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.