ETV Bharat / state

5 सीट लड़ने वाली LJP को 6 सीटें कैसे? एग्जिट पोल को लेकर RJD ने उठाया सवाल - BIHAR EXIT POLL - BIHAR EXIT POLL

RJD On Exit Polls: एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के अनुमान के बाद एक तरफ जहां एनडीए खेमे में जबरदस्त उत्साह है, वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन इसको गलत बता रहा है. आरजेडी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Tejashwi Yadav
राष्ट्रीय जनता दल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 7:14 PM IST

पटना: तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस आते दिख रहे हैं. एनडीए को 350 से 400 से अधिक सीटें आ सकती हैं. बिहार में भी सत्ता पक्ष में 30-35 सीटें आने की संभावना जताई गई है. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है. लोक जनशक्ति पार्टी की सीटों को लेकर सर्वे रिपोर्ट को गलत ठहराने की कोशिश की है.

एलजेपीआर की सीटों पर आपत्ति: इंडिया टूडे ग्रुप और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(आर) को 4 से 6 सीटें मिलती दिखाई दी है, जबकि वह बिहार की मात्र 5 सीटों पर चुनाव लड़ी है. ऐसे में आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसको लेकर सवाल उठाया है.

सीपीएम को झारखंड में 2-3 सीटें कैसे?: आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीपीआई (एम) की सीटों को लेकर भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाया है. दरअसल, सीपीआईएम ने झारखंड में महज एक सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन एग्जिट पोल में उसे 2 से 3 सीटें मिलती दिख रही है.

हरियाणा-हिमाचल को लेकर भी सवाल: आरजेडी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जी न्यूज एग्जिट पोल देखें. हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. एग्जिट पोल एनडीए को अकेले 16-19 सीटें जीतते हुए दिखा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीटें हैं लेकिन जी न्यूज एनडीए को 6-8 सीटें देने पर अड़ा हुआ है.'

महाराष्ट्र में भी गलत आंकड़े: आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर महाराष्ट्र को लेकर भी सवाल खड़ा किया है. जिसमें लिखा, 'महाराष्ट्र में इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में एक्सिस माई इंडिया ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) को 8-10 सीटें और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9-11 सीटें मिलती दिखाई हैं.'

'इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार': आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 295 से अधिक सीटें लाकर इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनेगी. वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार के संदर्भ में 2 बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं, हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए.

पटना: तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में वापस आते दिख रहे हैं. एनडीए को 350 से 400 से अधिक सीटें आ सकती हैं. बिहार में भी सत्ता पक्ष में 30-35 सीटें आने की संभावना जताई गई है. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है. लोक जनशक्ति पार्टी की सीटों को लेकर सर्वे रिपोर्ट को गलत ठहराने की कोशिश की है.

एलजेपीआर की सीटों पर आपत्ति: इंडिया टूडे ग्रुप और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी(आर) को 4 से 6 सीटें मिलती दिखाई दी है, जबकि वह बिहार की मात्र 5 सीटों पर चुनाव लड़ी है. ऐसे में आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसको लेकर सवाल उठाया है.

सीपीएम को झारखंड में 2-3 सीटें कैसे?: आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सीपीआई (एम) की सीटों को लेकर भी एग्जिट पोल पर सवाल उठाया है. दरअसल, सीपीआईएम ने झारखंड में महज एक सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन एग्जिट पोल में उसे 2 से 3 सीटें मिलती दिख रही है.

हरियाणा-हिमाचल को लेकर भी सवाल: आरजेडी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जी न्यूज एग्जिट पोल देखें. हरियाणा में कुल 10 लोकसभा सीटें हैं. एग्जिट पोल एनडीए को अकेले 16-19 सीटें जीतते हुए दिखा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीटें हैं लेकिन जी न्यूज एनडीए को 6-8 सीटें देने पर अड़ा हुआ है.'

महाराष्ट्र में भी गलत आंकड़े: आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर महाराष्ट्र को लेकर भी सवाल खड़ा किया है. जिसमें लिखा, 'महाराष्ट्र में इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में एक्सिस माई इंडिया ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) को 8-10 सीटें और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को 9-11 सीटें मिलती दिखाई हैं.'

'इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार': आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 295 से अधिक सीटें लाकर इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनेगी. वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार के संदर्भ में 2 बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं, हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए.

"4 जून का इंतजार किया जाए. एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में हमने 2 बार देखा है. मुंह की खानी पड़ी है, 4 जून को भी वैसा हीं कुछ होगा."- डॉ. मनोज झा, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय जनता दल

ये भी पढ़ें:

Bihar Exit Poll 2024 : क्या मोदी-नीतीश की जोड़ी जीतेगी या तेजस्वी पलटेंगे बाजी? यहां जानिए एक्जिट पोल के नतीजे - Lok Sabha Election 2024

बिहार में NDA के लिए 2019 दोहराना मुश्किल, इंडी गठबंधन को हो सकता है 7 सीटों का फायदा - INDI ALLIANCE

एग्जिट पोल को लेकर तेज हुई जुबानी जंग, आरजेडी ने बताया झूठ का व्यापार तो बीजेपी ने किया पलटवार - EXIT POLL 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.