ETV Bharat / state

'तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो'- सारण में तेजस्वी ने गाना गाकर पीएम मोदी पर कसा तंज - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rohini Acharya Nomination: सारण लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार के रूप में लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य ने आज नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर उनकी मां राबड़ी देवी, पिता लालू प्रसाद दोनों भाई तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहीं. इसके बाद राजेंद्र स्टेडियम में एक जनसभा की गयी जहां लालू प्रसाद और तेजस्वी ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला किया. पढ़ें, विस्तार से.

छपरा में रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में राजद की सभा.
छपरा में रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में राजद की सभा.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 4:40 PM IST

छपरा में रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में राजद की सभा.

छपराः सारण लोकसभा सीट के लिए राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने सोमवार 29 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके बाद राजेंद्र स्टेडियम में महागठबंधन की ओर से एक जनसभा की गयी. रोहिणी आचार्य, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव, मुकेश साहनी समेत कई अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया. लालू प्रसाद ने अपने संक्षिप्त भाषण में रोहिणी आचार्य को जिताने की अपील की. साथ ही संविधान के खतरे में होने को लेकर आगाह किया.

पीएम पर वादाखिलाफी के आरोप: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए भरी सभा में गाना गाते हुए पीएम मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने गोविंदा की फिल्म 'साजन चले ससुराल' का गाना 'तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो' पीएम मोदी के लिए गया. वहां मौजूद लोगों से भी इस गाना को गाने के लिए कहा. लोगों से कहा कि इसे इतनी जोर से गाएं कि इसकी आवाज पीएम मोदी के कानों तक पहुंचे.

रोहिणी के लिए मांगे वोटः तेजस्वी ने कहा कि आज हिंदुस्तान भर में जो रेल चलती है उसका चक्का कहां बनता है, छपरा में बनता है. वह कारखाना लालू यादव के द्वारा लगाया गया. उन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह भी मानते हैं कि वह सांसद बनने के काबिल नहीं हैं. मोदी जी की कृपा से जीत जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी की कृपा सारण की सीट पर नहीं चलेगी और आप लोग भारी से भरी बहुमत देकर मेरी बहन रोहिणी आचार्य को विजयी बनाएंगे.

"भाजपा को मतलब होता है बड़का झूठा पार्टी. हम एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे और अग्नि वीर की 4 साल की नौकरी को बंद कर पुराने तरह से बहाली की जाएगी."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

रोहिणी और रूडी के बीच मुकाबला: बता दें कि सारण लोकसभा सीट के लिए 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. यहां राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है. रूडी सीटिंग सांसद हैं. 2009 में इस सीट पर लालू यादव ने कब्जा किया था. उन्होंने रूडी को हराया था. 2014 में आरजेडी ने इस सीट से राबड़ी देवी उम्मीदवार बनीं. राजीव प्रताप रूडी ने उन्हें 314172 वोट से हरा दिया था. 2019 में रूडी एक बार फिर से जीते. इस बार उन्होंने लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को हराया था.

इसे भी पढ़ेंः एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा टंग ऑफ स्लिप', तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav On PM Modi

इसे भी पढ़ेंः क्या सम्राट चौधरी अपने माता-पिता को गिरवी रखकर राबड़ी मंत्रिमंडल में हुए थे शामिल?, RJD का पलटवार - RJD counterattack on Samrat

छपरा में रोहिणी आचार्य के नामांकन के बाद राजेंद्र स्टेडियम में राजद की सभा.

छपराः सारण लोकसभा सीट के लिए राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने सोमवार 29 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके बाद राजेंद्र स्टेडियम में महागठबंधन की ओर से एक जनसभा की गयी. रोहिणी आचार्य, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव, मुकेश साहनी समेत कई अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया. लालू प्रसाद ने अपने संक्षिप्त भाषण में रोहिणी आचार्य को जिताने की अपील की. साथ ही संविधान के खतरे में होने को लेकर आगाह किया.

पीएम पर वादाखिलाफी के आरोप: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए भरी सभा में गाना गाते हुए पीएम मोदी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने गोविंदा की फिल्म 'साजन चले ससुराल' का गाना 'तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो' पीएम मोदी के लिए गया. वहां मौजूद लोगों से भी इस गाना को गाने के लिए कहा. लोगों से कहा कि इसे इतनी जोर से गाएं कि इसकी आवाज पीएम मोदी के कानों तक पहुंचे.

रोहिणी के लिए मांगे वोटः तेजस्वी ने कहा कि आज हिंदुस्तान भर में जो रेल चलती है उसका चक्का कहां बनता है, छपरा में बनता है. वह कारखाना लालू यादव के द्वारा लगाया गया. उन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह भी मानते हैं कि वह सांसद बनने के काबिल नहीं हैं. मोदी जी की कृपा से जीत जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी जी की कृपा सारण की सीट पर नहीं चलेगी और आप लोग भारी से भरी बहुमत देकर मेरी बहन रोहिणी आचार्य को विजयी बनाएंगे.

"भाजपा को मतलब होता है बड़का झूठा पार्टी. हम एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे और अग्नि वीर की 4 साल की नौकरी को बंद कर पुराने तरह से बहाली की जाएगी."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

रोहिणी और रूडी के बीच मुकाबला: बता दें कि सारण लोकसभा सीट के लिए 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होनी है. यहां राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से है. रूडी सीटिंग सांसद हैं. 2009 में इस सीट पर लालू यादव ने कब्जा किया था. उन्होंने रूडी को हराया था. 2014 में आरजेडी ने इस सीट से राबड़ी देवी उम्मीदवार बनीं. राजीव प्रताप रूडी ने उन्हें 314172 वोट से हरा दिया था. 2019 में रूडी एक बार फिर से जीते. इस बार उन्होंने लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को हराया था.

इसे भी पढ़ेंः एनडीए या महागठबंधन, कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए सारण लोकसभा सीट का समीकरण - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा टंग ऑफ स्लिप', तेजस्वी ने PM मोदी पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav On PM Modi

इसे भी पढ़ेंः क्या सम्राट चौधरी अपने माता-पिता को गिरवी रखकर राबड़ी मंत्रिमंडल में हुए थे शामिल?, RJD का पलटवार - RJD counterattack on Samrat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.