पटना: बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने अभियान चला रखा है. कल राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता नेताओं ने विभिन्न जिलों में स्मार्ट मीटर को हटाने के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था और आज राजद कार्यालय के बाहर स्मार्ट मीटर को लेकर राजद कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगाया है.
स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी का पोस्टर: पोस्टर के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि स्मार्ट मीटर रावण है और इस रावण रूपी स्मार्ट मीटर को दशहरा में विनाश करने की अपील भी आम जनता से की गयी है. राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाने वाले राजद के नेता बैजनाथ यादव का कहना है कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से गलत है और यह लोगों को कंगाल कर रही है.
"लगातार बिजली बिल ज्यादा आ रहा है और स्मार्ट मीटर को हटाना जरूरी है. लोगों के परेशानी को लेकर राजद विरोध कर रहा है."- बैजनाथ यादव, राजद नेता
'स्मार्ट मीटर की जांच हो': वहीं राजद के प्रदेश महासचिव राजेश पाल का कहना है कि अगर स्मार्ट मीटर सही है तो सरकार इसकी जांच क्यों नहीं करती है. पहले जब मीटर बदले जाते थे तो जांच किया जाता था, लेकिन स्मार्ट मीटर की जांच नहीं हो रही है.
"लगातार लोगों के बिजली बिल बढ़ रहे हैं, इसलिए हम लोग चाहते हैं कि स्मार्ट मीटर हटा दिया जाए."- राजेश पाल, प्रदेश महासचिव, राजद
"हमारी मांग है कि स्मार्ट मीटर हटाकर पुराना मीटर को सरकार लगाए, जिससे आम जनता के अधिक बिल आने की समस्या का समाधान होगा. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो राष्ट्रीय जनता दल इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगा."- सुधीर यादव,राजद नेता
ये भी पढ़ें