पटना: 3 मार्च को गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली होने वाली है. महागठबंधन नेता रैली की तैयारी में जुटे हैं तो विधानसभा में भी रैली को लेकर अजीबो गरीब नजारा दिखा. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को रैली में आने का न्योता दे डाला. उन्होंने कहा कि हम इंतजार करेंगे. वहीं सम्राट चौधरी ने भाई वीरेंद्र को कहा कि आप उधर से इधर आ जाइये.
नीतीश को भाई वीरेंद्र ने अनोखे अंदाज में दिया न्योता: लोकसभा चुनाव करीब है और चुनाव के पहले राजनीतिक दल शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं. महागठबंधन की ओर से 3 मार्च को ऐतिहासिक गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया गया है. विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के समक्ष भाई वीरेंद्र ने कहा कि "नीतीश जी आप रैली में शामिल होने गांधी मैदान आइये."
"मुख्यमंत्री जी इन लोगों को छोड़िए और 3 तारीख को गांधी मैदान में हमारी रैली में आइए. हम आपका इंतजार कर रहे हैं."- भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
'आप उधर से इधर आ जाइये'- सम्राट चौधरी: यह सब देख करके थोड़ी देर के लिए सम्राट चौधरी रूक गए और उन्होंने भी भाई वीरेंद्र से कह दिया,आपके भी मुख्यमंत्री जी से पुराने संबन्ध हैं इधर आ जाइए. बिहार में दल बदल को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. महागठबंधन के 6 विधायकों ने अब तक एनडीए का दामन थाम लिया है. कारवां अभी और आगे बढ़ने वाला है. मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ और कांग्रेस विधायक एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
चढ़ा सियासी पारा: बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. महागठबंधन के कई विधायक सत्ता पक्ष में जाकर बैठ गए हैं और अभी चर्चा ये भी है कि कई और विधायक पाला बदल सकते हैं. चर्चा भाई वीरेंद्र के नाम की भी है. वहीं सम्राट चौधरी द्वारा ऑफर दिए जाने की खबरों से अटकलों के बाजार में एक बार फिर से गरमा गया है.
पढ़ें-
'जनता BJP को कभी माफ नहीं करेगी, विधायकों के पाला बदलने पर फूटा भाई वीरेंद्र का गुस्सा
'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी
राजद और कांग्रेस के विधायकों क्यों बदला पाला? MLA प्रतिमा कुमारी ने किया खुलासा