ETV Bharat / state

'1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य' तेजस्वी यादव बोले- 'महागठबंधन की सरकार बन कर रहेगी' - Tejashwi Yadav

RJD Membership Drive: 'पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. हम ऑरिजनल सदस्य बनाते हैं.' तेजस्वी यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगी. सभी जाति धर्म के लोग पार्टी का सपोर्ट करेगी.

TEJASHWI YADAV
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 5:47 PM IST

तेजस्वी यादव ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत (ETV Bharat)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल का आज से सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. वीरचंद पटेल स्थित पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. विधायक, पूर्व विधायक और अन्य वरिष्ठ नेताओं को तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई.

'1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य': तेजस्वी यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि आरजेडी की सदस्यता अभियान की गुरुवार से शुरुआत हुई है. पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद की सदस्यता अभियान अन्य दलों की तुलना में भिन्न है. बीजेपी का बिना नाम लिए तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ पार्टी ऐसी हैं जो दिल्ली और बिहार में दावा करते हैं कि उनके इतने सदस्य हो गए हैं. जब वोट मिलता है तो जितने सदस्य रहते हैं, उतना भी पूरा वोट नहीं मिल पाता है.

"सभी धर्म एवं जातियों को राजद के साथ लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी को देखते हुए पार्टी काम भी कर रही है. बिहार और बिहार के बाहर जहां राजद का संगठन है, हर जगह सदस्यता अभियान शुरू की गई है. हम ऑरिजनल सदस्य बनाते हैं. हम अपने लक्ष्य को पाकर रहेंगे. हमें पूरा यकीन है कि आरजेडी बिहार में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाली पार्टी बनेगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार': सदस्यता अभियान में तेजस्वी यादव के अलावे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के अनेक विधायक, विधान पार्षद एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. उन्होंने आगे कहा कि 20 राज्यों में हमारा संगठन है और वहां-वहां अभियान चलाया जा रहा है. सभी धर्म जाति को हम पार्टी से जोड़ेंगे. आने वाले समय में आरजेडी का समर्थन हर समाज और जाति के लोग करेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगी.

अनेक नेता के गाड़ी का कटा चालान: वहीं राजद कार्यालय के बाहर सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग कर दी गई थी. जिस के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई थी. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे अनेक गाड़ियों पर गलत पार्किग के कारण चालान काटा.

'सरकार की शह पर चालान कटा': राजद के नेताओं की गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान के काटे जाने को लेकर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर उनके नेताओं की गाड़ियों का चालान काटा गया. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वीरचंद पटेल पथ पर अनेक दलों के कार्यालय स्थित हैं. सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय में कुछ न कुछ राजनीतिक गतिविधि होती रहती है. गुरुवार को आरजेडी का सदस्यता अभियान था.

"विधायक पूर्व विधायक एवं प्रदेश भर के नेता इसमें शामिल होने के लिए आए थे. इसी को लेकर कुछ गाड़ियां बाहर में खड़ी थीं. लेकिन बीजेपी और एक अणे मार्ग के इशारे पर राजद नेताओं के गाड़ियों का चालान काटा गया. अभी भी बीजेपी कार्यालय और जदयू कार्यालय के पास सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन उन गाड़ियों का चालान नहीं काटा गया. यह एक तरफा कार्रवाई की गई है."- शक्ति सिंह यादव, आरजेडी प्रवक्ता

'राजद भी वीडियो जारी करेगी': आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सत्ताधारी दल के नेताओं एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है. यदि यही स्थिति रही तो कल से आरजेडी भी सत्ताधारी दलों के नेताओं एवं अधिकारियों की गाड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी करेगा, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

आज से चलेगा RJD का सदस्यता अभियान, दिल्ली में लालू और पटना में तेजस्वी करेंगे शुरुआत

तेजस्वी यादव ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत (ETV Bharat)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल का आज से सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. वीरचंद पटेल स्थित पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की. विधायक, पूर्व विधायक और अन्य वरिष्ठ नेताओं को तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई.

'1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य': तेजस्वी यादव ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि आरजेडी की सदस्यता अभियान की गुरुवार से शुरुआत हुई है. पार्टी ने एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद की सदस्यता अभियान अन्य दलों की तुलना में भिन्न है. बीजेपी का बिना नाम लिए तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि कुछ पार्टी ऐसी हैं जो दिल्ली और बिहार में दावा करते हैं कि उनके इतने सदस्य हो गए हैं. जब वोट मिलता है तो जितने सदस्य रहते हैं, उतना भी पूरा वोट नहीं मिल पाता है.

"सभी धर्म एवं जातियों को राजद के साथ लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी को देखते हुए पार्टी काम भी कर रही है. बिहार और बिहार के बाहर जहां राजद का संगठन है, हर जगह सदस्यता अभियान शुरू की गई है. हम ऑरिजनल सदस्य बनाते हैं. हम अपने लक्ष्य को पाकर रहेंगे. हमें पूरा यकीन है कि आरजेडी बिहार में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाली पार्टी बनेगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार': सदस्यता अभियान में तेजस्वी यादव के अलावे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी के अनेक विधायक, विधान पार्षद एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने इन लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. उन्होंने आगे कहा कि 20 राज्यों में हमारा संगठन है और वहां-वहां अभियान चलाया जा रहा है. सभी धर्म जाति को हम पार्टी से जोड़ेंगे. आने वाले समय में आरजेडी का समर्थन हर समाज और जाति के लोग करेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगी.

अनेक नेता के गाड़ी का कटा चालान: वहीं राजद कार्यालय के बाहर सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग कर दी गई थी. जिस के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति हो गई थी. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे अनेक गाड़ियों पर गलत पार्किग के कारण चालान काटा.

'सरकार की शह पर चालान कटा': राजद के नेताओं की गाड़ियों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान के काटे जाने को लेकर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर उनके नेताओं की गाड़ियों का चालान काटा गया. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि वीरचंद पटेल पथ पर अनेक दलों के कार्यालय स्थित हैं. सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय में कुछ न कुछ राजनीतिक गतिविधि होती रहती है. गुरुवार को आरजेडी का सदस्यता अभियान था.

"विधायक पूर्व विधायक एवं प्रदेश भर के नेता इसमें शामिल होने के लिए आए थे. इसी को लेकर कुछ गाड़ियां बाहर में खड़ी थीं. लेकिन बीजेपी और एक अणे मार्ग के इशारे पर राजद नेताओं के गाड़ियों का चालान काटा गया. अभी भी बीजेपी कार्यालय और जदयू कार्यालय के पास सैकड़ों गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन उन गाड़ियों का चालान नहीं काटा गया. यह एक तरफा कार्रवाई की गई है."- शक्ति सिंह यादव, आरजेडी प्रवक्ता

'राजद भी वीडियो जारी करेगी': आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिदिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सत्ताधारी दल के नेताओं एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है. यदि यही स्थिति रही तो कल से आरजेडी भी सत्ताधारी दलों के नेताओं एवं अधिकारियों की गाड़ी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी करेगा, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

आज से चलेगा RJD का सदस्यता अभियान, दिल्ली में लालू और पटना में तेजस्वी करेंगे शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.