पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के सांसद और विधायकों के साथ बैठक की. पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव की आभार यात्रा से पहले बुलाई गयी इस बैठक से राज्य की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी. राजद की बैठक पर नीतीश कुमार के मंत्री जयंत राज ने निशाना साधा है.
"राजद परिवार की पार्टी है. वहां कमांड बदलते रहता है. कभी लालू प्रसाद यादव बैठक बुलाते हैं, तो कभी तेजस्वी यादव तो कभी राबड़ी देवी तो कभी मीसा भारती और कभी तेज प्रताप यादव बैठक बुलाते हैं. विधायक-सांसद घूम घूम कर बैठक भी करते हैं और मजा भी लेते हैं."- जयंत राज, मंत्री, बिहार सरकार
लालू प्रसाद यादव एक्शन मेंः मंत्री जयंत राज ने कहा कि लालू यादव एक्शन में आ भी जाएंगे तो उसका जनता पर क्या असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव और राजद का और भी बुरा हाल होने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार जातीय जनगणना और आरक्षण जैसे मुद्दे को लेकर तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलने वाले हैं. लालू यादव ने इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरने का निर्देश दिया.
राजद में टूट से नाराजगीः बता दें कि राजद के कई नेता टूट कर एनडीए की तरफ आए हैं. श्याम रजक हाल ही में जदयू में शामिल हुए हैं. उनसे पहले कई विधायक आरजेडी छोड़ चुके हैं. आरजेडी में लगातार हो रही टूट ने पार्टी नेतृत्व को परेशान कर रखा है. राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस तरह की बैठक आयोजन के पीछे मकसद यह भी रहता है कि पार्टी को एकजुट रखा जाए. फिलहाल तेजस्वी यादव की जातीय जनगणना, आरक्षण के अलावा कानून व्यवस्था जैसे बड़े मुद्दे को लेकर यात्रा निकालने वाले हैं.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी की 'आभार यात्रा' से पहले आज RJD की बड़ी बैठक, लालू की मौजूदगी में सभी MP-MLA और MLC भी मौजूद - RJD Meeting