पटनाः लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को अचानक अस्पताल पहुंचे. उन्हें सीने में काफी दर्द हो रहा था. आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल जो खबर मिल रही है उसके अनुसार डॉक्टर ने उनका इलाज किया. वे अब स्वस्थ होकर अपने आवास पर चले गए हैं.
अचानक से बिगड़ी तबीयतः बता दें कि शुक्रवार की देर शाम तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. ब्लड प्रेशर हाई हो गया था. अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार अब तेज प्रताप यादव पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. दवा देकर सरकारी आवास पर भेज दिया गया है.
आवास पर आराम कर रहे तेज प्रतापः इलाज के लिए पटना के ही निजी अस्पताल भर्ती हुए थे. उन्हें ऑक्सीजन भी लगाया गया. अब तेज प्रताप की तबीयत ठीक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार अपने आवास पर आराम कर रहे हैं.
जिम जाने के शौकिन हैं तेज प्रतापः आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव काफी एक्टिव नेता माने जाते हैं. अपने कामों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. जिम जाना उनका शौक है. जिम करते हुए कई तस्वीरें भी सामने आई है. महागठबंधन की सरकार में पर्यावरण मंत्री रहते हुए शहर के कई पार्कों का उद्घाटन किया है.
साइकिल से कार्यालय जाते थेः तेज प्रताप यादव साइकिल चलाने के भी काफी शौकिन हैं. सरकार में मंत्री थे तो अपनी साइकिल से कार्यालय जाया करते हैं. कहते हैं कि पर्यावरण को बचाना है. इसके साथ ही पूजा पाठ में काफी सक्रिय रहते हैं. कभी महादेव तो कभी कृष्ण के वेश में नजर आते रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः 'मेरे साथ ज्यादती हो रही..', तेज प्रताप यादव को आया गुस्सा, जानें वजह