पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने भले ही 'बढ़ती उम्र' वाले अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सफाई दे दी हो लेकिन इसको लेकर में सियासत थमती नहीं दिख रही है. जेडीयू नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेता भी इस पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहीं रोहिणी आचार्य ने धमाकेदार पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने सीएम की 'बेबसी और लाचारगी' पर अफसोस जताते हुए लिखा कि अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है.
क्या लिखा रोहिणी आचार्य ने?: आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "चाचा जी के यहां सिर-फुटव्वल जारी है. विडंबना तो देखिए 'अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है.' कहीं ऐसा तो नहीं कि जुगाड़ की मदद से खड़े किए गए चाचा जी के खेमे के अब बिखरने की बारी है. जारी उठापटक पर चाचा जी की चुप्पी दर्शाती उनकी लाचारी है."
चाचा जी के यहाँ सिर - फुटव्वल जारी है , विडंबना तो देखिए " अब तो चाचा जी की ही बढ़ती उम्र पर उनके ही चहेते प्यादे के द्वारा उठाया गया सवाल बड़ा भारी है " !! .. कहीं ऐसा तो नहीं कि जुगाड़ की मदद से खड़े किए गए चाचा जी के खेमे के अब बिखरने की बारी है !! .. जारी उठापटक पर चाचा जी की…<="" p>— rohini acharya (@rohiniacharya2) September 25, 2024
बढ़ती उम्र को लेकर अशोक चौधरी ने किया था पोस्ट: असल में मंगलवार को नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए. एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना छोड़ दीजिए.' इस पोस्ट के बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या उनका निशाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है? इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार, आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी समेत आरजेडी के भी कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी.
बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।।
एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,
" छोड़ दीजिए"
बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना,
छोड़ दीजिए।
गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो…<="" p>— dr. ashok choudhary (@ashokchoudhaary) September 24, 2024
सीएम से मिलकर अशोक चौधरी ने दी सफाई: हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और पोस्ट को लेकर सफाई दी. उन्होंने एक्स हैंडल पर सीएम के साथ तस्वीरें शेयर कर कहा, 'कुछ तो लोग कहेंगे. लोगों का काम है कहना, तो सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान देना छोड़ दीजिए. मेरा नाता मेरा अभिमान.'
" कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना", तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देना
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) September 24, 2024
'छोड़ दीजिये'!
आज की तस्वीर ❤️#मेरा_नेता_मेरा_अभिमान @NitishKumar #Bihar @Jduonline pic.twitter.com/OcIJl3BINf
ये भी पढ़ें: