ETV Bharat / state

'नीतीश का बेटा काबिल लेकिन JDU के नेता मंदबुद्धि समझते हैं', RJD ने लगाया एक तीर से दो निशाना - JDU National Executive Meeting - JDU NATIONAL EXECUTIVE MEETING

RJD On CM Nitish Son: दिल्ली में जदयू की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर राजद प्रवक्ता ने निशाना साधा है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार पर प्रेशर बना रही कि संजय झा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत को काबिल बताया.

RJD On CM Nitish Son
राजद ने लगाया एक तीर से दो निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 6:34 PM IST

पटना: राजधानी दिल्ली में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसको लेकर बिहार में भी सियासी चर्चा तेज हो गई है. इस बीच राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक बार फिर जदयू और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.

'बीजेपी बना रही प्रेशर': उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार जनता दल यूनाइटेड पर प्रेशर बना रही है. भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने जिस तरह से बयान दिया है, उस से साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एनडीए की प्रमुख दल बनकर चुनाव लड़ेगी. साथ ही नीतीश जी की पार्टी पीछे से उन्हें समर्थन करेगी.

संजय झा बन सकते अध्यक्ष: वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी यह भी चाह रही कि संजय झा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. इससे पहले भी अमित शाह के कहने पर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपने पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. इस बार भी बीजेपी संजय झा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाह रही है, जिसको लेकर लगातार प्रेशर दिया जा रहा है.

"नीतीश जी के पुत्र निशांत भी काफी काबिल है और पढ़े लिखे है. लेकिन नीतीश जी के इर्द गिर्द जो लोग है वो उन्हें मंदबुद्धि साबित करने में लगे हुए है. यही कारण है कि जदयू पार्टी में उनकी इंट्री नहीं हो रही. अगर संजय झा जदयू के अध्यक्ष बनते है तो कहीं ना कहीं हम कहते है की यह पार्टी के साथ गलत होगा और सिर्फ पार्टी के साथ ही नहीं पिछड़ा समाज के साथ भी नाइंसाफी होगी." - शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद

29 जून को दिल्ली में बैठक: पिछले साल दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी थी लेकिन उसे पटना में किया गया अब 29 जून को दिल्ली में बैठक होने जा रही है. कई राज्यों में इस साल चुनाव है तो उस पर भी चर्चा होगी. केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है और जदयू उसमें शामिल हुआ है. जदयू के दो मंत्री हैं तो इन सब बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी साथ ही पार्टी को कैसे विस्तार दिया जाए उसकी भी रणनीति तैयार होगी.

इसे भी पढ़े- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश के 'एक व्यक्ति एक पद' सिद्धांत पर भाजपा साध रही निशाना

पटना: राजधानी दिल्ली में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इसको लेकर बिहार में भी सियासी चर्चा तेज हो गई है. इस बीच राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक बार फिर जदयू और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.

'बीजेपी बना रही प्रेशर': उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार जनता दल यूनाइटेड पर प्रेशर बना रही है. भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने जिस तरह से बयान दिया है, उस से साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एनडीए की प्रमुख दल बनकर चुनाव लड़ेगी. साथ ही नीतीश जी की पार्टी पीछे से उन्हें समर्थन करेगी.

संजय झा बन सकते अध्यक्ष: वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी यह भी चाह रही कि संजय झा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. इससे पहले भी अमित शाह के कहने पर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपने पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था. इस बार भी बीजेपी संजय झा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाह रही है, जिसको लेकर लगातार प्रेशर दिया जा रहा है.

"नीतीश जी के पुत्र निशांत भी काफी काबिल है और पढ़े लिखे है. लेकिन नीतीश जी के इर्द गिर्द जो लोग है वो उन्हें मंदबुद्धि साबित करने में लगे हुए है. यही कारण है कि जदयू पार्टी में उनकी इंट्री नहीं हो रही. अगर संजय झा जदयू के अध्यक्ष बनते है तो कहीं ना कहीं हम कहते है की यह पार्टी के साथ गलत होगा और सिर्फ पार्टी के साथ ही नहीं पिछड़ा समाज के साथ भी नाइंसाफी होगी." - शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद

29 जून को दिल्ली में बैठक: पिछले साल दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी थी लेकिन उसे पटना में किया गया अब 29 जून को दिल्ली में बैठक होने जा रही है. कई राज्यों में इस साल चुनाव है तो उस पर भी चर्चा होगी. केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है और जदयू उसमें शामिल हुआ है. जदयू के दो मंत्री हैं तो इन सब बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी साथ ही पार्टी को कैसे विस्तार दिया जाए उसकी भी रणनीति तैयार होगी.

इसे भी पढ़े- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश के 'एक व्यक्ति एक पद' सिद्धांत पर भाजपा साध रही निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.