ETV Bharat / state

राइफल लेकर लाइनमैन को धमकाने पहुंचे थे राजद नेता, ग्रामीणों ने पकड़कर कूटा - RJD leader beaten - RJD LEADER BEATEN

RJD Leader Beaten: मोतिहारी में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें राइफल लिए एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है. वहीं कुछ लोग गाली देते हुए लप्पड़-थप्पड़ और चप्पल से राइफलधारी की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. राइफलधारी व्यक्ति राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम बताये जा रहे हैं. जानें पूरा मामला.

राइफल लेकर लाइनमैन को धमकाने पहुंचे थे राजद नेता, ग्रामीणों ने पकड़कर कूटा
राइफल लेकर लाइनमैन को धमकाने पहुंचे थे राजद नेता, ग्रामीणों ने पकड़कर कूटा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 5:08 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में राइफल लिए एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और कुछ लोग उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं. राइफलधारी व्यक्ति राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम बताये जा रहे हैं, जिनपर आरोप है कि वह बिजली कर्मचारी को राइफल लेकर धमकाने गए थे.

राइफल लेकर लाइनमैन को धमकाना पड़ा महंगा: इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. घटना के दरम्यान पुलिस मौके पर पहुंची और शास्वत गौतम को सुरक्षित बचाकर थाना पर ले आई. घटना एक सप्ताह पुरानी बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री के पोता और राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम का चोरमा में मार्केट कॉम्पलेक्स है. जिस मार्केट का बिजली कनेक्शन लाइनमैन ने काट दिया था.

RJD नेता की लोगों ने की पिटाई: बिजली कनेक्शन काटने से नाराज शास्वत गौतम गाड़ी से राइफल लिए लाइनमैन सरोज कुमार के घर पहुंच गए,जहां बिजली कनेक्शन काटने को लेकर अपने रौब में राइफल दिखाकर लाइनमैन को उल्टा-सीधा बोलने लगे. जिसका विरोध लाइनमैन सरोज कुमार ने किया तो शास्वत गौतम गाली देते हुए अभद्रता पर उतर आए.

पिटाई का वीडियो वायरल: फिर क्या था. मामला उलटा पड़ गया और स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी धुनाई कर दी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शास्वत गौतम को सुरक्षित निकालकर थाना पर ले आई. पुलिस ने शास्वत गौतम के राइफल को जब्त कर लिया है और दोनों पक्षों से बॉण्ड भरवाकर घर भेज दिया.

क्या कहना है लाइनमैन का: लाइनमैन सरोज कुमार ने बताया कि "शास्वत गौतम के मार्केट का बिजली उनके चैता पंचायत के लाइनमैन ने काटा था. जबकि वह राइफल लेकर मेरे दरवाजे पर आ गए और मेरे सीने पर राइफल का नाल रखकर अभद्र गाली देने लगे.उस दौरान मेरी भतीजी की शादी की बात चल रही थी और कुछ कुटुम्ब मेरे दरवाजे पर बैठे थे. मैंने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारु हो गए. जिसके प्रतिरोध में स्थानीय ग्रामीण खड़े हो गए."

पुलिस ने राइफल की जब्त: वहीं इस मामले में राइफलधारी राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम से बात करने का सारा प्रयास विफल हो गया और उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई थी.

"पुलिस टीम दोनों को लेकर थाना पर आई. दोनों से बॉण्ड भरवाकर छोड़ दिया गया है. वहीं उनकी राइफल जब्त कर ली गई है."-शकुंतला कुमारी,पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- पढ़ाने के स्टाइल के लिए वायरल हुई रोहतास की शिक्षिका नंदिनी ने छात्राओं के साथ मनाई होली, जमकर की मस्ती - Holi 2024

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में राइफल लिए एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और कुछ लोग उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं. राइफलधारी व्यक्ति राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम बताये जा रहे हैं, जिनपर आरोप है कि वह बिजली कर्मचारी को राइफल लेकर धमकाने गए थे.

राइफल लेकर लाइनमैन को धमकाना पड़ा महंगा: इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. घटना के दरम्यान पुलिस मौके पर पहुंची और शास्वत गौतम को सुरक्षित बचाकर थाना पर ले आई. घटना एक सप्ताह पुरानी बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री के पोता और राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम का चोरमा में मार्केट कॉम्पलेक्स है. जिस मार्केट का बिजली कनेक्शन लाइनमैन ने काट दिया था.

RJD नेता की लोगों ने की पिटाई: बिजली कनेक्शन काटने से नाराज शास्वत गौतम गाड़ी से राइफल लिए लाइनमैन सरोज कुमार के घर पहुंच गए,जहां बिजली कनेक्शन काटने को लेकर अपने रौब में राइफल दिखाकर लाइनमैन को उल्टा-सीधा बोलने लगे. जिसका विरोध लाइनमैन सरोज कुमार ने किया तो शास्वत गौतम गाली देते हुए अभद्रता पर उतर आए.

पिटाई का वीडियो वायरल: फिर क्या था. मामला उलटा पड़ गया और स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी धुनाई कर दी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शास्वत गौतम को सुरक्षित निकालकर थाना पर ले आई. पुलिस ने शास्वत गौतम के राइफल को जब्त कर लिया है और दोनों पक्षों से बॉण्ड भरवाकर घर भेज दिया.

क्या कहना है लाइनमैन का: लाइनमैन सरोज कुमार ने बताया कि "शास्वत गौतम के मार्केट का बिजली उनके चैता पंचायत के लाइनमैन ने काटा था. जबकि वह राइफल लेकर मेरे दरवाजे पर आ गए और मेरे सीने पर राइफल का नाल रखकर अभद्र गाली देने लगे.उस दौरान मेरी भतीजी की शादी की बात चल रही थी और कुछ कुटुम्ब मेरे दरवाजे पर बैठे थे. मैंने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारु हो गए. जिसके प्रतिरोध में स्थानीय ग्रामीण खड़े हो गए."

पुलिस ने राइफल की जब्त: वहीं इस मामले में राइफलधारी राजद के प्रदेश महासचिव शास्वत गौतम से बात करने का सारा प्रयास विफल हो गया और उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई थी.

"पुलिस टीम दोनों को लेकर थाना पर आई. दोनों से बॉण्ड भरवाकर छोड़ दिया गया है. वहीं उनकी राइफल जब्त कर ली गई है."-शकुंतला कुमारी,पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- पढ़ाने के स्टाइल के लिए वायरल हुई रोहतास की शिक्षिका नंदिनी ने छात्राओं के साथ मनाई होली, जमकर की मस्ती - Holi 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.