चतराः जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डटमी मैदान में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के होली मिलन समारोह में जमकर बवाल हुआ. राजद का होली मिलन समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कार्यक्रम के दौरान डांस करने से रोके जाने से नाराज युवकों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिसमें एएसआई दिलीप यादव और आईआरबी का जवान अविनाश कुमार घायल हो गए. घटना में गंभीर रूप से घायल एएसआई को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. घायल एएसआई को सिर और नाक में गंभीर चोट आई है.
भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी के कार्यक्रम के दौरान हुआ पथराव
राजद के होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी को बुलाया गया था. प्रमोद प्रेमी के कार्यक्रम के दौरान लोग जमकर झूम रहे थे. इसी दौरान अचानक पथराव शुरू हो गया. पथराव शुरू होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता के जाने के बाद बेकाबू हुई भीड़
बताते चलें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास तथा उत्पाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल हुए थे. इस दौरान मंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया था और कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी थी. थोड़ी देर के बाद मंत्री कार्यक्रम से निकल गए गए. इसके बाद भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया.साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी भी की गई.
मौके पर ये भी थे मौजूद
इस मौके पर 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, अध्यक्ष अशोक यादव, कपिल यादव छितेश्वर यादव, सुरेश पासवान, जयराम भुईया, शिवनंदन प्रजापति सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-
भाजपा में जाने के अटकलों पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता का बयान, कहा- अफवाह है, आरजेडी का हूं सिपाही
राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में स्थानीय सांसद के खिलाफ लगे गो बैक के नारे, जमकर हुई मारपीट