पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार 22 मार्च को टिकट बंटवारे को लेकर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद टिकट बेचने के माहिर खिलाड़ी हैं. लालू यादव टिकट के बदले में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य का पहले ही किडनी ले चुके हैं. सम्राट चौधरी के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. राजद की प्रवक्ता मधु मंजरी ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इस बयान से कुशवाहा समाज आहत हुआ है.
"जिस तरीके से हमारी पार्टी कुशवाहा समाज के लोगों को टिकट दे रही है, इससे सम्राट चौधरी बेचैन हो गए हैं. सम्राट चौधरी को लग रहा है कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है, इसीलिए वह इस तरीके का बयान दे रहे हैं."- मधु मंजरी, राजद प्रवक्ता
बीजेपी कितने कुशवाहा को टिकट दे रही हैः आरजेडी प्रवक्ता ने सम्राट चौधरी से सवाल किया है कि वह कुशवाहा समाज से आते हैं वह बताएं कि उनकी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव में कितने कुशवाहा को टिकट देगी. राजद प्रवक्ता का कहना था कि खरीद बिक्री का काम बीजेपी करती है. आरजेडी गरीबों की पार्टी है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि सम्राट चौधरी को लालू प्रसाद यादव ने पहली बार राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री बनाया था. मधु ने सवाल उठाया कि, क्या उस समय सम्राट चौधरी अपने माता-पिता को गिरवी रखकर बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे.?
रोहिणी को टिकट मिलने की नहीं हुई है घोषणा: रोहिणी आयार्य को टिकट मिला कि नहीं इसको लेकर अभी पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. चर्चा है कि रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव लड़ सकती है. लालू यादव ने 3 मार्च को गांधी मैदान में महागठबंधन की रैली में पहली बार अपनी बेटी रोहिणी आचार्य से परिचय करवाया था, और किडनी डोनेट करने वाली बात भी मंच से बताई थी. उसके बाद से ही यह अटकल लगायी जा रही है कि रोहिणी लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी डोनेट किया था.
इसे भी पढ़ेंः लालू की बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव 2024, RJD यहां से दे सकती है टिकट
इसे भी पढ़ेंः तो क्या रोहिणी आचार्य रण में उतरने के लिए हैं तैयार! लालू यादव ने करायी राजनीतिक Entry, परिवारवाद पर लीखी जा रही नई पटकथा