सारण: 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे चरण के का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य इन दिनों लगातार रोड शो कर जनसंपर्क अभियान चला रही है. शुक्रवार को एक बार फिर रोहिणी आचार्य के द्वारा छपरा के शहरी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि छपरा में दस साल से एक भी काम नहीं हुआ. सभी रूके हुए काम को पूरा करूंगी.
छपरा में रोहिणी का रोड शो: अपने अपार समर्थकों के साथ रोहिणी का काफ़िला जिधर से गुजरा उधर रोहिणी को देखने वालों की भीड़ लग गई. उनका रोड शो छपरा के रोजा स्थित कार्यालय से शुरू होकर इनई तक गई और उसके बाद वहां से वापस लौटते हुए छपरा के प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर, गुदरी, भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, टाउन थाना चौक,नगर पालिका चौक, छपरा कचहरी स्टेशन रोड, मौना चौक होते हुए वापस अपने कार्यालय पहुंची.
रोहिणी का हुआ जमकर स्वागत: रोहिणी के इस काफिला में पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय और अन्य विधायक और राजद कार्यकर्ता शामिल थे. वे लगातार लोगों से मिल रही. स्थानीय लोगों के द्वारा उनका जमकर स्वागत और अभिनंदन किया गया. सारण से रोहिणी आचार्य के द्वारा राजद उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से वे सभी छह विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में रोड शो कर चुकी है और दूसरे चरण में वे एक बार फिर रोड शो और जनसंपर्क अभियान चला रही है.
'AC में रहने वाले गर्मी में चिड़चिड़ा जाते हैंं': वहीं दूसरी तफर बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ी ने भी कई जगह पर जनसंपर्क अभियान चलाया. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा की एसी में रहने वाले लोग इस गर्मी में चिड़चिड़ा जाते हैं और कुछ भी बोल देते है. लालू परिवार में इसी भाषा का प्रयोग किया जाता है. भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढ़ी इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेकरार हैं, लेकिन अब यह देखना होगा कि रोहिणी आचार्य उनके हैट्रिक को रोक पाती हैं या रूढ़ि एक बार फिर हैट्रिक लगाने में कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ें