ETV Bharat / state

'इतना बड़ा हादसा हुआ लेकिन इस्तीफा नहीं..' आरजेडी का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला - Kanchanjunga Express train accident

Kanchanjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर आरजेडी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि 'जिस देश का रेल बेच दिया गया हो बिजनेस मैन को दे दिया गया हो, वहां एक्सीडेंट होगा ही. रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.'

Train Accident
आरजेडी का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 1:03 PM IST

पटना: सोमवार सुबह बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. रुइधासा में एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. इस घटना पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. आरजेडी ने इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है.

आरजेडी का केंद्र सरकार पर हमला: आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस देश की रेलवे का निजीकरण हो गया है, उस देश में हादसे तो होंगे ही. पहले कांग्रेस और यूपीए सरकार के समय जब हादसे होते थे तो मंत्री इस्तीफा दे देते थे. इनको (सत्ता पक्ष) लोक लाज है ही नहीं. इतना बड़ा हादसा हुआ और कई बार पहले भी हो चुका है. लेकिन कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देता है और ना अपनी गलती स्वीकारते हैं.

'इस सरकार से जनता को उम्मीद नहीं है. जिस देश में ईवीएम को हैक करके सरकार चल रही हो वहां जनता की सरकार नहीं है. यह एक गिरोह की सरकार है जो इन चीजों के लिए जिम्मेदार है.'- भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता

पांच की मौत, कई घायल: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के हवाले से दावा किया गया है कि इस हादसे में से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीस से अधिक लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हुई है, 20-25 घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर है.

कटिहार और किशनगंज के लिए हेल्पलाइन नंबर: किशनगंज से महज चालीस किलोमीटर दूर ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है. इस दुर्घटना में ट्रेन की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, इस हादसे के बाद कटिहार और किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर-7542028020 और कटिहार में हेल्पलाइन नंबर- 9002041952 और 9771441956 है. इसके अलावे हेल्प डेस्क नंबर- 033-23508794, 033-23833326, स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805 पर कॉन्टेक्ट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग ट्रेन हादसे से पहले भी हो चुकी हैं भीषण रेल दुर्घटनाएं, यहां जानें - Train accidents in India

पटना: सोमवार सुबह बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. रुइधासा में एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. इस घटना पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. आरजेडी ने इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है.

आरजेडी का केंद्र सरकार पर हमला: आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस देश की रेलवे का निजीकरण हो गया है, उस देश में हादसे तो होंगे ही. पहले कांग्रेस और यूपीए सरकार के समय जब हादसे होते थे तो मंत्री इस्तीफा दे देते थे. इनको (सत्ता पक्ष) लोक लाज है ही नहीं. इतना बड़ा हादसा हुआ और कई बार पहले भी हो चुका है. लेकिन कोई मंत्री इस्तीफा नहीं देता है और ना अपनी गलती स्वीकारते हैं.

'इस सरकार से जनता को उम्मीद नहीं है. जिस देश में ईवीएम को हैक करके सरकार चल रही हो वहां जनता की सरकार नहीं है. यह एक गिरोह की सरकार है जो इन चीजों के लिए जिम्मेदार है.'- भाई वीरेंद्र, आरजेडी नेता

पांच की मौत, कई घायल: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के हवाले से दावा किया गया है कि इस हादसे में से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीस से अधिक लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने बताया कि दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हुई है, 20-25 घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर है.

कटिहार और किशनगंज के लिए हेल्पलाइन नंबर: किशनगंज से महज चालीस किलोमीटर दूर ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है. इस दुर्घटना में ट्रेन की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, इस हादसे के बाद कटिहार और किशनगंज रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किशनगंज रेलवे स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर-7542028020 और कटिहार में हेल्पलाइन नंबर- 9002041952 और 9771441956 है. इसके अलावे हेल्प डेस्क नंबर- 033-23508794, 033-23833326, स्टेशन हेल्प डेस्क नंबर- 6287801805 पर कॉन्टेक्ट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग ट्रेन हादसे से पहले भी हो चुकी हैं भीषण रेल दुर्घटनाएं, यहां जानें - Train accidents in India

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.