ETV Bharat / state

धनबाद में उफान पर नदियां, माइंस को खतरा! बीसीसीएल के अधिकारी लगातार कर रहें निगरानी - Rain news

Risk of waterlogging in mines due to rain. झारखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. पिछले 24 घंटे से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है, वहीं कोयलांचल के खदान वाले इलाकों में भी पानी भरने का खतरा बढ़ गया है.

risk of waterlogging in mines increased due to rain in Dhanbad
डैम का निरीक्षण करते बीसीसीएल अधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 3:43 PM IST

धनबादः पूरे झारखंड में दो दिन से लगातार हुई बारिश से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसमें पानी तेज प्रवाह में बह रहा है. धनबाद के माटिगढ़ जमुनिया नदी भी उफान पर है, डैम में पानी बढ़ गया है. नदी में पानी का करंट दौड़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से धनबाद के खदान वाले इलाकों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि बीसीसीएल के अधिकारी इसको लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

धनबाद में उफान पर नदियां, माइंस में पानी घुसने का खतरा! (ETV Bharat)

बीसीसीएल एरिया 01 दामोदा कोलियरी के अधिकारी डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने इसकी जांच की और कहा कि नदी के उफान से माइंस को फिलहात तो कोई खतरा नहीं है. अधिकारी पीके मेहता ने बताया कि दो दिन से लगातार बारिश हुई है, जिसे लेकर वे डैम का निरीक्षण करने पहुंचे हैं कि डैम का पानी कितना बढ़ा है, अब तक के जलस्तर को देखकर लगता है कि अभी इससे माइंस को कोई खतरा तो नहीं है.

वहीं नदी और डैम के आसपास पानी के तेज बहाव में कुछ स्थानीय इस तेज बहाव में मछली पकड़ने में जुटे हैं. वो अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में जाल फेंककर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बीसीसीएल अधिकारी ने उनसे अपील करते हुए कहा कि जो युवक तेज बहाव में मछली पकड़ रहे उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, ऐसे समय में पानी से दूरी बनाना चाहिये. यहां किसी सुरक्षा गार्ड की कोई तैनाती नहीं है. लोगों को पानी की तरफ जाने से रोकने का काम जिला पुलिस प्रशासन का है. इसमें वह कुछ नहीं कर सकते हैं. लोगों से केवल अपील है कि नदी का बहाव तेज है तो खतरा मोल नहीं लें और मछली पकड़ने का खतरा भी नहीं लें.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में मूसलाधार बारिश से तबाही, दो पुल को पहुंचा नुकसान, कोयल नदी उफान पर - Rain Disrupted Life

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद उफान पर कोयल, अमानत और औरंगा, प्रशासन ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट - Heavy Rain In Palamu

इसे भी पढ़ें- रांची में आफत की बारिश, जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप - Disasterous Rain

धनबादः पूरे झारखंड में दो दिन से लगातार हुई बारिश से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसमें पानी तेज प्रवाह में बह रहा है. धनबाद के माटिगढ़ जमुनिया नदी भी उफान पर है, डैम में पानी बढ़ गया है. नदी में पानी का करंट दौड़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से धनबाद के खदान वाले इलाकों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि बीसीसीएल के अधिकारी इसको लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

धनबाद में उफान पर नदियां, माइंस में पानी घुसने का खतरा! (ETV Bharat)

बीसीसीएल एरिया 01 दामोदा कोलियरी के अधिकारी डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने इसकी जांच की और कहा कि नदी के उफान से माइंस को फिलहात तो कोई खतरा नहीं है. अधिकारी पीके मेहता ने बताया कि दो दिन से लगातार बारिश हुई है, जिसे लेकर वे डैम का निरीक्षण करने पहुंचे हैं कि डैम का पानी कितना बढ़ा है, अब तक के जलस्तर को देखकर लगता है कि अभी इससे माइंस को कोई खतरा तो नहीं है.

वहीं नदी और डैम के आसपास पानी के तेज बहाव में कुछ स्थानीय इस तेज बहाव में मछली पकड़ने में जुटे हैं. वो अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में जाल फेंककर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बीसीसीएल अधिकारी ने उनसे अपील करते हुए कहा कि जो युवक तेज बहाव में मछली पकड़ रहे उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, ऐसे समय में पानी से दूरी बनाना चाहिये. यहां किसी सुरक्षा गार्ड की कोई तैनाती नहीं है. लोगों को पानी की तरफ जाने से रोकने का काम जिला पुलिस प्रशासन का है. इसमें वह कुछ नहीं कर सकते हैं. लोगों से केवल अपील है कि नदी का बहाव तेज है तो खतरा मोल नहीं लें और मछली पकड़ने का खतरा भी नहीं लें.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में मूसलाधार बारिश से तबाही, दो पुल को पहुंचा नुकसान, कोयल नदी उफान पर - Rain Disrupted Life

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद उफान पर कोयल, अमानत और औरंगा, प्रशासन ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट - Heavy Rain In Palamu

इसे भी पढ़ें- रांची में आफत की बारिश, जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप - Disasterous Rain

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.