धनबादः पूरे झारखंड में दो दिन से लगातार हुई बारिश से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसमें पानी तेज प्रवाह में बह रहा है. धनबाद के माटिगढ़ जमुनिया नदी भी उफान पर है, डैम में पानी बढ़ गया है. नदी में पानी का करंट दौड़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से धनबाद के खदान वाले इलाकों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि बीसीसीएल के अधिकारी इसको लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
बीसीसीएल एरिया 01 दामोदा कोलियरी के अधिकारी डैम का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने इसकी जांच की और कहा कि नदी के उफान से माइंस को फिलहात तो कोई खतरा नहीं है. अधिकारी पीके मेहता ने बताया कि दो दिन से लगातार बारिश हुई है, जिसे लेकर वे डैम का निरीक्षण करने पहुंचे हैं कि डैम का पानी कितना बढ़ा है, अब तक के जलस्तर को देखकर लगता है कि अभी इससे माइंस को कोई खतरा तो नहीं है.
वहीं नदी और डैम के आसपास पानी के तेज बहाव में कुछ स्थानीय इस तेज बहाव में मछली पकड़ने में जुटे हैं. वो अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में जाल फेंककर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बीसीसीएल अधिकारी ने उनसे अपील करते हुए कहा कि जो युवक तेज बहाव में मछली पकड़ रहे उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, ऐसे समय में पानी से दूरी बनाना चाहिये. यहां किसी सुरक्षा गार्ड की कोई तैनाती नहीं है. लोगों को पानी की तरफ जाने से रोकने का काम जिला पुलिस प्रशासन का है. इसमें वह कुछ नहीं कर सकते हैं. लोगों से केवल अपील है कि नदी का बहाव तेज है तो खतरा मोल नहीं लें और मछली पकड़ने का खतरा भी नहीं लें.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में मूसलाधार बारिश से तबाही, दो पुल को पहुंचा नुकसान, कोयल नदी उफान पर - Rain Disrupted Life
इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद उफान पर कोयल, अमानत और औरंगा, प्रशासन ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट - Heavy Rain In Palamu
इसे भी पढ़ें- रांची में आफत की बारिश, जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप - Disasterous Rain