ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान समिट, उद्योग मंत्री बोले- निवेश को धरातल पर उतारेंगे, हम सुर्खियां बटोरने नहीं आए हैं - RISING RAJASTHAN SUMMIT 2024

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि निवेश को लेकर जितने भी वादे हमने जनता से किए हैं, हम उन्हें धरातल पर उतारेंगे.

उद्योग मंत्री बोले- निवेश को धरातल पर उतारेंगे
उद्योग मंत्री बोले- निवेश को धरातल पर उतारेंगे (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 6:05 PM IST

जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज 9 दिसंबर से हुआ. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस मौके पर देश के जाने-माने उद्योगपति भी मौजूद रहे. जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि निवेश से जुड़ा आयोजन पिछली सरकार में भी किया गया, लेकिन निवेश नहीं आया.

लॉटरी सिस्टम से जमीन : राठौड़ ने कहा कि इन्वेस्टर यदि अच्छा प्रपोजल लेकर आता है तो हम उन्हें जमीन उपलब्ध करवाएंगे और निवेश को लेकर जितने भी वादे हमने जनता से किए हैं, हम उन्हें धरातल पर उतारेंगे, क्योंकि हम सिर्फ सुर्खियां बटोरने नहीं आए हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि यदि आप एमएसएमई से जुड़ा प्रपोजल लेकर आते हैं तो हम इन्वेस्टर्स को लॉटरी सिस्टम से जमीन उपलब्ध करवाएंगे.

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान समिट : वसुंधरा राजे बोलीं- भगवान से प्रार्थना, जल्दी से जमीन पर उतरें प्रयास

कोशिश है राजस्थान भी विकसित बने : उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक्सपोर्ट पर भी हम सब्सिडी देने को तैयार हैं और इसे लेकर नीति बनाई गई है. टेक्नोलॉजी को लेकर भी नीति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2047 तक देश को विकसित बनाया जाएगा. ऐसे में हमारी कोशिश है कि राजस्थान भी विकसित बने.

राठौड़ ने कहा कि निवेशकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हमने टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है, ताकि उनकी समस्याओं का एक ही जगह समाधान हो सके. इसको लेकर पूरी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. मंत्री ने कहा कि युवाओं का इस समिट में विशेष ध्यान रखा गया है. राजस्थान में एक बड़ी इंडस्ट्री लगती है तो उसके समानांतर कई छोटी इंडस्ट्री भी ग्रोथ करती हैं.

जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज 9 दिसंबर से हुआ. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस मौके पर देश के जाने-माने उद्योगपति भी मौजूद रहे. जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि निवेश से जुड़ा आयोजन पिछली सरकार में भी किया गया, लेकिन निवेश नहीं आया.

लॉटरी सिस्टम से जमीन : राठौड़ ने कहा कि इन्वेस्टर यदि अच्छा प्रपोजल लेकर आता है तो हम उन्हें जमीन उपलब्ध करवाएंगे और निवेश को लेकर जितने भी वादे हमने जनता से किए हैं, हम उन्हें धरातल पर उतारेंगे, क्योंकि हम सिर्फ सुर्खियां बटोरने नहीं आए हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि यदि आप एमएसएमई से जुड़ा प्रपोजल लेकर आते हैं तो हम इन्वेस्टर्स को लॉटरी सिस्टम से जमीन उपलब्ध करवाएंगे.

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान समिट : वसुंधरा राजे बोलीं- भगवान से प्रार्थना, जल्दी से जमीन पर उतरें प्रयास

कोशिश है राजस्थान भी विकसित बने : उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक्सपोर्ट पर भी हम सब्सिडी देने को तैयार हैं और इसे लेकर नीति बनाई गई है. टेक्नोलॉजी को लेकर भी नीति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2047 तक देश को विकसित बनाया जाएगा. ऐसे में हमारी कोशिश है कि राजस्थान भी विकसित बने.

राठौड़ ने कहा कि निवेशकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हमने टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है, ताकि उनकी समस्याओं का एक ही जगह समाधान हो सके. इसको लेकर पूरी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. मंत्री ने कहा कि युवाओं का इस समिट में विशेष ध्यान रखा गया है. राजस्थान में एक बड़ी इंडस्ट्री लगती है तो उसके समानांतर कई छोटी इंडस्ट्री भी ग्रोथ करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.