ETV Bharat / state

राजस्थान में खनिज और उद्योग की प्रचुर संभावनाएं, वेदांता, अदाणी, बिड़ला और महिंद्रा ग्रुप ने किए ये बड़े वादे - RISING RAJASTHAN SUMMIT 2024

राइजिंग राजस्थान समिट में उद्योगपति अनिल अग्रवाल, करण अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा ने राजस्थान को लेकर अपने विजन को साझा किया.

राइजिंग राजस्थान समिट
राइजिंग राजस्थान समिट (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 7:55 PM IST

जयपुर : वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने उद्योगपतियों की लिस्ट में सबसे पहले राइजिंग राजस्थान समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज की प्रचुर संभावना है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इमारती पत्थर राजस्थान में इटली से भी ज्यादा है. वेदांता समूह की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए अनिल अग्रवाल ने दावा किया कि उनके निवेश से भविष्य में भारत सरकार को जहां डेढ़ लाख करोड़ का राजस्व मिलेगा.

वहीं, राजस्थान को भी करीब 40 हजार करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित होगा. इसके अलावा वेदांता समूह 5 लाख लोगों को रोजगार भी देगा. अपनी जमीन का जिक्र करते हुए अनिल अग्रवाल ने यह भी बताया कि वह भरतपुर में पैदा हुए और फिर बिहार उनकी कर्मभूमि रही. अब उन्हें राजस्थान लौटने पर गर्व महसूस हो रहा है. अग्रवाल ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक राजस्थान में खनिज दोहन की प्रचुर संभावनाओं को ध्यान में रख रहा है, ताकि औद्योगिक रफ्तार को और गति मिल सके.

राइजिंग राजस्थान समिट में उद्योगपतियों का संबोधन (ETV Bharat Jaipur)

7.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप : अडाणी पोर्ट एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO करण अदाणी ने कहा है कि राजस्थान में अडाणी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. करण अडाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है. राज्य में 25,000 नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं और युवाओं के लिए 4 लाख नौकरियों के सृजन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने के संकल्प का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान में नौकरियों की बहार आएगी. करण अडाणी ने बताया कि उनका समूह विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों में किया जाएगा.

पढ़ें : राइजिंग राजस्थान समिट : वसुंधरा राजे बोलीं- भगवान से प्रार्थना, जल्दी से जमीन पर उतरें प्रयास

पढ़ें : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 11 बड़ी बातें

बिड़ला बोले- मैं मेजबान बनकर आया हूं : बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वह राइजिंग राजस्थान समिट में अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि मेजबान के रूप में आए हैं. बिड़ला ने राजस्थान से अपने नाते को जोड़ते हुए बताया कि कैसे उनकी संस्कृति और विरासत की जड़ें इसी प्रदेश से जुड़ी हुई हैं. कुमार मंगलम बिड़ला ने पिलानी का जिक्र करते हुए बिड़ला समूह के संस्थापक जीडी बिड़ला की बात की और साथ ही बताया कि कैसे इस समूह ने आज दुनिया भर के 41 देशों में अपना कारोबार फैला लिया है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि बिट्स पिलानी कैसे आज युवाओं को संभावनाओं के क्षेत्र में संबल दे रही है.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि बिट्स पिलानी आज मरुधरा में एंटरप्रेन्योर की फैक्ट्री के रूप में जानी जाती है. कुमार मंगलम बिड़ला ने राजस्थान में अपने सीमेंट उद्योग, टेलीकॉम सेक्टर और टेक्सटाइल सेक्टर में फैले कारोबार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में बिड़ला समूह राजस्थान में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जो सीमेंट, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और अन्य क्षेत्रों में रहेगा. उन्होंने कहा कि अगले 2 वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में 6000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. उन्होंने राजस्थान में विकास की संभावनाओं को लेकर चार स्तंभों का जिक्र करते हुए खनिज और सोलर ऊर्जा को महत्वपूर्ण बताया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा निवेश के लिए तैयार : महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा कि आज जैसे ही वे राजस्थान पहुंचे, उनके जहन में यहां की बावड़ियों की तस्वीर आ गई. आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बावड़ियां राजस्थान के लोगों की इनोवेशन को याद दिलाती हैं, जो उज्ज्वल भविष्य के बीज भी हैं. आनंद महिंद्रा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में इस उज्ज्वल भविष्य की प्रगति और इनोवेशन को आगे बढ़ाए जाने के लिए सभी लोग जमा हुए हैं. उन्होंने राजस्थान में 4 सेक्टर में अपने कारोबार का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी कंपनी 2002 से राजस्थान में ट्रैक्टर बना रही है. जयपुर सेज में विदेशी कंपनियों ने लगभग 7000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. जिसके जरिए 63000 लोगों को नौकरियां मिली हैं. उन्होंने राजस्थान में क्लब महिंद्रा की छह प्रॉपर्टी का भी जिक्र किया. अपने भाषण के आखिर में उन्होंने कहा, "जग में घूमा और राजस्थान नहीं देखा, तो क्या देखा."

जयपुर : वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने उद्योगपतियों की लिस्ट में सबसे पहले राइजिंग राजस्थान समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनिज की प्रचुर संभावना है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इमारती पत्थर राजस्थान में इटली से भी ज्यादा है. वेदांता समूह की उपलब्धियां का जिक्र करते हुए अनिल अग्रवाल ने दावा किया कि उनके निवेश से भविष्य में भारत सरकार को जहां डेढ़ लाख करोड़ का राजस्व मिलेगा.

वहीं, राजस्थान को भी करीब 40 हजार करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित होगा. इसके अलावा वेदांता समूह 5 लाख लोगों को रोजगार भी देगा. अपनी जमीन का जिक्र करते हुए अनिल अग्रवाल ने यह भी बताया कि वह भरतपुर में पैदा हुए और फिर बिहार उनकी कर्मभूमि रही. अब उन्हें राजस्थान लौटने पर गर्व महसूस हो रहा है. अग्रवाल ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक राजस्थान में खनिज दोहन की प्रचुर संभावनाओं को ध्यान में रख रहा है, ताकि औद्योगिक रफ्तार को और गति मिल सके.

राइजिंग राजस्थान समिट में उद्योगपतियों का संबोधन (ETV Bharat Jaipur)

7.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप : अडाणी पोर्ट एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO करण अदाणी ने कहा है कि राजस्थान में अडाणी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. करण अडाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है. राज्य में 25,000 नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं और युवाओं के लिए 4 लाख नौकरियों के सृजन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने के संकल्प का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान में नौकरियों की बहार आएगी. करण अडाणी ने बताया कि उनका समूह विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों में किया जाएगा.

पढ़ें : राइजिंग राजस्थान समिट : वसुंधरा राजे बोलीं- भगवान से प्रार्थना, जल्दी से जमीन पर उतरें प्रयास

पढ़ें : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 11 बड़ी बातें

बिड़ला बोले- मैं मेजबान बनकर आया हूं : बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि वह राइजिंग राजस्थान समिट में अतिथि के रूप में नहीं, बल्कि मेजबान के रूप में आए हैं. बिड़ला ने राजस्थान से अपने नाते को जोड़ते हुए बताया कि कैसे उनकी संस्कृति और विरासत की जड़ें इसी प्रदेश से जुड़ी हुई हैं. कुमार मंगलम बिड़ला ने पिलानी का जिक्र करते हुए बिड़ला समूह के संस्थापक जीडी बिड़ला की बात की और साथ ही बताया कि कैसे इस समूह ने आज दुनिया भर के 41 देशों में अपना कारोबार फैला लिया है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि बिट्स पिलानी कैसे आज युवाओं को संभावनाओं के क्षेत्र में संबल दे रही है.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

उन्होंने कहा कि बिट्स पिलानी आज मरुधरा में एंटरप्रेन्योर की फैक्ट्री के रूप में जानी जाती है. कुमार मंगलम बिड़ला ने राजस्थान में अपने सीमेंट उद्योग, टेलीकॉम सेक्टर और टेक्सटाइल सेक्टर में फैले कारोबार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में बिड़ला समूह राजस्थान में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा, जो सीमेंट, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और अन्य क्षेत्रों में रहेगा. उन्होंने कहा कि अगले 2 वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में 6000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. उन्होंने राजस्थान में विकास की संभावनाओं को लेकर चार स्तंभों का जिक्र करते हुए खनिज और सोलर ऊर्जा को महत्वपूर्ण बताया.

महिंद्रा एंड महिंद्रा निवेश के लिए तैयार : महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कहा कि आज जैसे ही वे राजस्थान पहुंचे, उनके जहन में यहां की बावड़ियों की तस्वीर आ गई. आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बावड़ियां राजस्थान के लोगों की इनोवेशन को याद दिलाती हैं, जो उज्ज्वल भविष्य के बीज भी हैं. आनंद महिंद्रा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में इस उज्ज्वल भविष्य की प्रगति और इनोवेशन को आगे बढ़ाए जाने के लिए सभी लोग जमा हुए हैं. उन्होंने राजस्थान में 4 सेक्टर में अपने कारोबार का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी कंपनी 2002 से राजस्थान में ट्रैक्टर बना रही है. जयपुर सेज में विदेशी कंपनियों ने लगभग 7000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. जिसके जरिए 63000 लोगों को नौकरियां मिली हैं. उन्होंने राजस्थान में क्लब महिंद्रा की छह प्रॉपर्टी का भी जिक्र किया. अपने भाषण के आखिर में उन्होंने कहा, "जग में घूमा और राजस्थान नहीं देखा, तो क्या देखा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.