ETV Bharat / state

Rajasthan: झालावाड़ में निवेश के खुले द्वार, 600 करोड़ रुपये का होगा Investment - RAJASTHAN INVESTMENT MEET

झालावाड़ में निवेश के खुले द्वार, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट का हुआ आयोजन. 39 उद्यमियों द्वारा एमओयू कर करीब 600 करोड़ रुपये निवेश की सहमति.

Investment Jhalawar
झालावाड़ में निवेश (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2024, 10:18 PM IST

झालावाड़: जिले में सोमवार को राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. शहर के निजी होटल मान सिंह पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी रहे. इस मौके पर 39 उद्यमियों द्वारा एमओयू कर करीब 600 करोड़ रुपये निवेश की सहमति प्रदान की गई. ऐसे में निवेश के माध्यम से जिले में सैकड़ों लोगों के रोजगार के अवसर खुलेंगे.

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर, विधायक गोविंद रानी पुरिया, कालूराम मेघवाल तथा पूर्व विधायक नरेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम प्रबंधन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं रिको के द्वारा किया गया जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए कुल 39 एमओयू साइन हुए हैं. जिसमें 9 होटल एवं रिसोर्ट, 10 कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, 4 मिनरल, 4 सोलर, 3 डेयरी तथा एक-एक केमिकल, उच्च शिक्षा, रियल एस्टेट, आईटी, मेटल, पेट्रोल पम्प, टेक्सटाइल एवं वेयरहाउस क्षेत्रों से सम्बंधित लोग रहे.

ओटाराम देवासी, प्रभारी मंत्री झालावाड़ (ETV Bharat Jhalawar)

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने निवेशकों का आभार जताया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रशासन उन्हें नई यूनिट को प्रॉपर रूप से स्थापित करने में हर संभव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला रेल तथा सड़क सहित हवाई मार्ग से भी जुड़ चुका है. सुगम परिवहन और त्वरित भू कन्वर्जन की सुविधाएं निवेशकों को बड़े उद्योग लगाने हेतु अनुकूल माहौल उपलब्ध कराती है. ऐसे में अधिक से अधिक निवेशक झालावाड़ में उद्योग स्थापित करने हेतु मन बनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल का सपना है कि राजस्थान में निवेश को 180 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर तक पहुंचाया जाए.

पढ़ें : Rajasthan: राइजिंग राजस्थान: 1000 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 3 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्थानीय उद्यमियों की स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया और उनका उत्साह बढ़ाया. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर जयपुर में 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट को लेकर ही झालावाड़ में भी सोमवार को जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया.

झालावाड़: जिले में सोमवार को राजस्थान राइजिंग इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. शहर के निजी होटल मान सिंह पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी रहे. इस मौके पर 39 उद्यमियों द्वारा एमओयू कर करीब 600 करोड़ रुपये निवेश की सहमति प्रदान की गई. ऐसे में निवेश के माध्यम से जिले में सैकड़ों लोगों के रोजगार के अवसर खुलेंगे.

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर, विधायक गोविंद रानी पुरिया, कालूराम मेघवाल तथा पूर्व विधायक नरेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम प्रबंधन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं रिको के द्वारा किया गया जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए कुल 39 एमओयू साइन हुए हैं. जिसमें 9 होटल एवं रिसोर्ट, 10 कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, 4 मिनरल, 4 सोलर, 3 डेयरी तथा एक-एक केमिकल, उच्च शिक्षा, रियल एस्टेट, आईटी, मेटल, पेट्रोल पम्प, टेक्सटाइल एवं वेयरहाउस क्षेत्रों से सम्बंधित लोग रहे.

ओटाराम देवासी, प्रभारी मंत्री झालावाड़ (ETV Bharat Jhalawar)

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने निवेशकों का आभार जताया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रशासन उन्हें नई यूनिट को प्रॉपर रूप से स्थापित करने में हर संभव मदद करेगा. उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला रेल तथा सड़क सहित हवाई मार्ग से भी जुड़ चुका है. सुगम परिवहन और त्वरित भू कन्वर्जन की सुविधाएं निवेशकों को बड़े उद्योग लगाने हेतु अनुकूल माहौल उपलब्ध कराती है. ऐसे में अधिक से अधिक निवेशक झालावाड़ में उद्योग स्थापित करने हेतु मन बनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल का सपना है कि राजस्थान में निवेश को 180 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर तक पहुंचाया जाए.

पढ़ें : Rajasthan: राइजिंग राजस्थान: 1000 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 3 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कार्यक्रम स्थल पर लगे स्थानीय उद्यमियों की स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया और उनका उत्साह बढ़ाया. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर जयपुर में 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट को लेकर ही झालावाड़ में भी सोमवार को जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.