जयपुर: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में वंदे भारत, नमो भारत, स्लीपर वंदे भारत, जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का 3डी मॉडल और रेल इंजनों के आकर्षित मॉडल प्रदर्शित किए गए. नेशनल रेल म्यूजियम, नई दिल्ली से मंगाए गए फेयरी क्वीन इंजन के मॉडल, मग, पेंटिंग्स और अन्य सामग्रियां भी प्रदर्शनी और बिक्री के लिए रखी गई है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे ने अपनी विरासत, तकनीकी उन्नयन और आधुनिकता को दर्शाती हुई प्रदर्शनी लगाई है. रेलवे प्रदर्शनी के लिए लोगों का आकर्षण बना रहा. प्रदर्शनी में वंदे भारत, नमो भारत, स्लीपर वंदे भारत, जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का 3डी मॉडल, विभिन्न प्रकार के इंजनों के आकर्षित मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं. साथ ही मनोरंजन के लिए ऑनलाइन क्विज और सेल्फी स्क्रीन भी लगाए गए है. नेशनल रेल म्यूजियम, नई दिल्ली से मंगाए गए फेयरी क्वीन इंजन के मॉडल, मग, पेंटिंग्स और अन्य सामग्रिया भी प्रदर्शनी और बिक्री के लिए रखी गईं है. तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का समापन 11 दिसंबर को होगा.
पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट : निवेशकों की नजर पश्चिमी राजस्थान पर, रिन्युएबल एनर्जी पर फोकस
प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है कि किस तरह से रेलवे का विकास हो रहा है. रेलवे नेटवर्क और यात्री सुविधाओं के विस्तार के बारे में भी प्रदर्शनी के जरिए बताया जा रहा है. जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधीनगर रेलवे स्टेशन समेत तमाम रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों को भी प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया. ट्रेनों के विभिन्न मॉडल भी प्रदर्शित किए गए. उत्तर पश्चिम रेलवे में करीब 97 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है. रेलवे के सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. रेलवे मेक इन इंडिया कांसेप्ट को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है, इस चीज को भी प्रदर्शनी में दिखाया गया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलवे की स्टॉल का अवलोकन कर जनसंपर्क विभाग की ओर से किए गए प्रयासों की प्रशंसा की. अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी सहित रेलवे के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारियों, सम्पूर्ण भारत से आये उद्यमियों, एक्सपो में आये कई देशों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न देशों के सैंकड़ों डेलिगेट्स ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. विधायक अनीता भदेल और दीप्ति माहेश्वरी ने भी रेलवे प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रसंशा की.