ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बीच सड़क पर कर डाली बोरिंग, नगर निगम ने जब्त कर दी मशीनें - Boring Machine Seized Rishikesh - BORING MACHINE SEIZED RISHIKESH

Two Machine Seized in Rishikesh ऋषिकेश नगर निगम ने अवैध रूप से बोरिंग करने पर बड़ी कार्रवाई की है. मामले में निगम ने बोरिंग के लिए सड़क खोदने पर दो मशीनें जब्त कर ली है.

Rishikesh Municipal Corporation Seized Two Machine
ऋषिकेश में बीच सड़क पर खोद दी बोरिंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 6:53 PM IST

ऋषिकेश में बीच सड़क पर खोद दी बोरिंग

ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र में एक स्थानीय नेता के भाई ने बीच सड़क पर मशीनरी लगवाकर बोरिंग का काम शुरू करवा दिया. इतना ही नहीं सड़क की खुदाई कर कई फीट अंदर तक बोरिंग के पाइप भी डाल दिए. इसी बीच किसी ने इसकी शिकायत नगर निगम को कर दी. शिकायत मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से चल रही मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, नगर निगम के अधिकारी बोरिंग लगाने वाले शख्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि नगर निगम के ठीक सामने वाली गली में बिना परमिशन के एक शख्स मशीनों को लगाकर बोरिंग लगाने का काम कर रहा है. सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो भारी भरकम मशीन गली में खड़ी है, जो लगातार जमीन में ड्रिल कर अवैध रूप से बोरिंग लगाने के लिए खुदाई कर रही है.

वहीं, पूछताछ करने पर मशीन चला रहे मजदूर और मौके पर काम करवा रहे शख्स सरकारी जमीन पर बोरिंग लगाने की कोई परमिशन के बारे में सही जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद नगर निगम की टीम ने दोनों मशीनों को बंद करवा दिया. जिसके बाद दोनों मशीनों को कब्जे में लेकर नगर निगम लाया गया. वहीं, अब ऋषिकेश नगर निगम की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"नगर निगम ने मशीनों को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है. फिलहाल, बोरिंग लगाने का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. मामले में जल्दी ही बोरिंग लगवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार करवाई नगर निगम की टीम करेगी." - रमेश रावत, सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश में बीच सड़क पर खोद दी बोरिंग

ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र में एक स्थानीय नेता के भाई ने बीच सड़क पर मशीनरी लगवाकर बोरिंग का काम शुरू करवा दिया. इतना ही नहीं सड़क की खुदाई कर कई फीट अंदर तक बोरिंग के पाइप भी डाल दिए. इसी बीच किसी ने इसकी शिकायत नगर निगम को कर दी. शिकायत मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से चल रही मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, नगर निगम के अधिकारी बोरिंग लगाने वाले शख्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि नगर निगम के ठीक सामने वाली गली में बिना परमिशन के एक शख्स मशीनों को लगाकर बोरिंग लगाने का काम कर रहा है. सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो भारी भरकम मशीन गली में खड़ी है, जो लगातार जमीन में ड्रिल कर अवैध रूप से बोरिंग लगाने के लिए खुदाई कर रही है.

वहीं, पूछताछ करने पर मशीन चला रहे मजदूर और मौके पर काम करवा रहे शख्स सरकारी जमीन पर बोरिंग लगाने की कोई परमिशन के बारे में सही जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद नगर निगम की टीम ने दोनों मशीनों को बंद करवा दिया. जिसके बाद दोनों मशीनों को कब्जे में लेकर नगर निगम लाया गया. वहीं, अब ऋषिकेश नगर निगम की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"नगर निगम ने मशीनों को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है. फिलहाल, बोरिंग लगाने का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. मामले में जल्दी ही बोरिंग लगवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार करवाई नगर निगम की टीम करेगी." - रमेश रावत, सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 24, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.