ETV Bharat / state

Rajasthan: रिफ 2024 का समापन कल, आज रात सजेगी संगीत की आखिरी महफिल, सोना महापात्रा सहित कई कलाकार देंगे प्रस्तुतियां - RIFF 2024 IN JODHPUR

जोधपुर में चल रहे रिफ 2024 का रविवार को समापन होगा. इससे पहले शनिवार रात को सोना महापात्रा सहित कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे.

RIFF 2024 in Jodhpur
रिफ 2024 में प्रस्तुति देते कलाकार (Photo Etv Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2024, 11:18 AM IST

Updated : Oct 19, 2024, 12:06 PM IST

जोधपुर: यहां मेहरानगढ़ किले में चल रहे पांच दिवसीय रिफ में शनिवार रात को संगीत की आखिरी महफिल सजेगी. रविवार सुबह जसवंत थड़ा पर इसका समापन होगा. शनिवार शाम को लोक गायक सुमित्रा गोस्वामी, रात को सोना महापात्रा सहित कई विदेशी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. रविवार सुबह पद्मश्री कालूराम बामणिया के कबीर भजन के साथ समापन होगा.

रिफ 2024 का समापन कल (Photo ETV Bharat Jodphur)

रिफ में शुक्रवार रात को सिंधी सारंगी के दो दिग्गज कलाकारों ने खड़ताल के साथ जबरदस्त जुगलबंदी पेश कर संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. RIFF 2024 में पहली बार हुई 40 मिनट की जुगलबंदी में आसीन खान और दिलशाद ने सारंगी के तार छेड़े तो हवाओं में संगीत की स्वर लहरियां तैरने लगी. उनके साथ राजन द्वारका ने तबले, खड़ताल पर जाकिर खान और ढोलक पर सादिक खान ने अपनी पकड़ का जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसी तरह से देर रात को वारसी ब्रदर्स ने एक बाद एक कव्वालियां संगीत प्रेमियों को सुनाई.

पढ़ें: रिफ में सुबह से देर रात तक चला गीत संगीत का कारवां

दिग्गजों के शिष्य रहे हैं दोनों वादक: असिन ने अपने पिता और चाचा से सीखने की शुरुआत की थी. बाद में सिंधी सारंगी के सर्वकालिक दिग्गज माने जाने वाले पद्मश्री लाखा खान मंगणियार से प्रशिक्षण लिया, जबकि दिलशाद ने अपने चाचा पद्म भूषण उस्ताद सुल्तान खान से सीखा था. सुल्तान खान मूलत: जोधपुर के रहने वाले थे. असिन और दिलशाद दोनों ने जोधपुर RIFF में कई मौकों पर प्रदर्शन किया है. दोनों का एक साथ यह पहला मौका था, जिसमें जुगलबंदी प्रस्तुत की गई.

जोधपुर: यहां मेहरानगढ़ किले में चल रहे पांच दिवसीय रिफ में शनिवार रात को संगीत की आखिरी महफिल सजेगी. रविवार सुबह जसवंत थड़ा पर इसका समापन होगा. शनिवार शाम को लोक गायक सुमित्रा गोस्वामी, रात को सोना महापात्रा सहित कई विदेशी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. रविवार सुबह पद्मश्री कालूराम बामणिया के कबीर भजन के साथ समापन होगा.

रिफ 2024 का समापन कल (Photo ETV Bharat Jodphur)

रिफ में शुक्रवार रात को सिंधी सारंगी के दो दिग्गज कलाकारों ने खड़ताल के साथ जबरदस्त जुगलबंदी पेश कर संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया. RIFF 2024 में पहली बार हुई 40 मिनट की जुगलबंदी में आसीन खान और दिलशाद ने सारंगी के तार छेड़े तो हवाओं में संगीत की स्वर लहरियां तैरने लगी. उनके साथ राजन द्वारका ने तबले, खड़ताल पर जाकिर खान और ढोलक पर सादिक खान ने अपनी पकड़ का जबरदस्त प्रदर्शन किया. इसी तरह से देर रात को वारसी ब्रदर्स ने एक बाद एक कव्वालियां संगीत प्रेमियों को सुनाई.

पढ़ें: रिफ में सुबह से देर रात तक चला गीत संगीत का कारवां

दिग्गजों के शिष्य रहे हैं दोनों वादक: असिन ने अपने पिता और चाचा से सीखने की शुरुआत की थी. बाद में सिंधी सारंगी के सर्वकालिक दिग्गज माने जाने वाले पद्मश्री लाखा खान मंगणियार से प्रशिक्षण लिया, जबकि दिलशाद ने अपने चाचा पद्म भूषण उस्ताद सुल्तान खान से सीखा था. सुल्तान खान मूलत: जोधपुर के रहने वाले थे. असिन और दिलशाद दोनों ने जोधपुर RIFF में कई मौकों पर प्रदर्शन किया है. दोनों का एक साथ यह पहला मौका था, जिसमें जुगलबंदी प्रस्तुत की गई.

Last Updated : Oct 19, 2024, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.