सिवान: बिहार के सिवान जिले में 250 बोरा चावल जब्त किया गया है. बताया जा रहा कि एफसीआई गोदाम पर यह चावल कालाबाजारी के लिए लाया गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि तक तक कालाबाजारी करने वाले फरार हो गए.
ग्रामीणों ने किया हंगामा: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मैरवा कोऑपरेटिव से एक ट्रक में भरकर 250 बोरी चावल दरौली के करोम गांव में लाया गया था. उसे एफसीआई गोदाम पर चोरी छिपे जल्दी-जल्दी उतारा जाने लगा, जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, गांव वाले वहां पहुंच गए और गोदाम पर हंगामा करने लगे.
ट्रक को जब्त किया: वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही यहां चावल उतारा जा रहा था. यही से चालव की अवैध रूप से कालाबाजारी की जा रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और सिवान एसडीओ को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चावल सहित ट्रक को जब्त कर थाने ले गई.
क्या कहते हैं एसडीओ: सिवान के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीण द्वारा बिना कागजी प्रक्रिया एवं रजिस्ट्रेशन के चावल उतारने की सूचना दी गयी थी. इसकी जांच मार्केटिंग मैनेजर द्वारा कराई जा रही है. किसी भी अनाज के लिए रजिस्ट्रेशन और कागजी प्रक्रिया पूरी होना जरूरी है.
अरिरया से 70 बोरा चावल जब्त: बता दें कि अभी पिछले महीने ही अररिया में फारबिसगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 बोरा चावल सहित ट्रैक्टर को जब्त किया था. इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फारर होने में सफल रहा था. पुलिस ट्रैक्टर सहित जब्त चावल को थाने लेकर आ गई थी. वहीं, इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़े- Araria News: फारबिसगंज पुलिस ने 70 बोरा चावल सहित ट्रैक्टर को किया जब्त