ETV Bharat / state

कोरिया में बंद राइस मिल में करोड़ों का घोटाला ! 38 हजार क्विंटल धान उठाव के बदले 28 मीट्रिक टन चावल जमा - Rice Scam In Chhattisgarh Korea

Rice Scam In Closed Rice Mill छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में करोड़ों रुपये के चावल घोटाले का खुलासा हुआ है. कागजों में इस मिल की तरफ से 38000 क्विंटल धान का उठाव किया था लेकिन सिर्फ 28 मीट्रिक टन चावल ही जमा किया गया. प्रशासन ने मिलर को नोटिस भेजा है.

Rice Scam In Closed Rice Mill
कोरिया राइस मिल घोटाला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 2:22 PM IST

कोरिया: चितमारपारा स्थित मंगल राइस मिल में छत्तीसगढ़ का एक बड़ा और अनूठा मामला सामने आया है. यहां करीब 38,000 क्विंटल धान का डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) काटा गया. लेकिन इस राइस मिल से एफसीआई और नान के गोदामों में मात्र 28.98 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया. मामले का जब खुलासा हुआ तो जिला प्रशासन सक्रिए हो गया और छापामार कार्रवाई की.

कोरिया में करोड़ों का चावल घोटाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

2635 हजार क्विंंटल चावल के बदले 28 मीट्रिक चावल जमा किया: मिली जानकारी के अनुसार, साल 2023-24 में धान खरीदी वर्ष के दौरान 38,000 क्विंटल से ज्यादा धान उठाव के बदले में निर्धारित 2,635 हजार क्विंटल चावल एफसीआई और नान में जमा करना था. लेकिन राइस मिल ने सिर्फ 28.98 मीट्रिक टन चावल ही जमा किया. जिला प्रशासन ने इसके लिए जांच टीम गठित की. टीम ने जब बाकी धान और चावल के बारे में पूछा तो मिलर्स की तरफ से धान या चावल के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली.

Rice Scam Worth Crores in Chhattisgarh
प्रशासन की छापेमारी में खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

अपर कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारी अरुण मरकाम ने बताया-" छत्तीसगढ़ कस्टम नीति के तहत 2635 मीट्रिक टन चावल जमा करना था जिसमें अब तक सिर्फ 28 मीट्रिक टन चावल ही जमा किया गया. बाकी 2606 मीट्रिक टन चावल जमा करने को कहा गया. इसकी समिति से जांच की गई. जांच में पता चला कि 2606 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध ही नहीं है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जवाब की समय सीमा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Rice Scam Worth Crores in Chhattisgarh
कोरिया में करोड़ों का धान घोटाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

बंद मिल में करोड़ों का घोटाला!: चितमारपारा में स्थित मंगल राइस मिल पिछले दो- तीन साल से बंद पड़ा है. बावजूद इसके कागजों में बड़ी मात्रा में समिति से धान उठाव किया गया. रहवासियों का कहना है कि मिल का बिजली बिल सामान्य है, जो दर्शाता है कि मिल बंद है. अगर मिल चल रही होती तो बिजली की खपत ज्यादा होती. इस बात की पुष्टि क्षेत्र के रहवासियों ने भी की. उन्होंने बताया कि मिल के आसपास कोई गतिविधि नहीं देखी गई है.

Rice Scam Worth Crores in Chhattisgarh
साल भर से राइस मिल में नहीं है बिजली (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्थानीय का दावा बंद पड़ी है राइस मिल: स्थानीय राजेश कुमार वर्मा ने बताया-" राइस मिल शुरू होने के बाद एक दो महीने चला. इसके बाद बंद हो गया. 2 साल बाद फिर शुरू होने के बाद महीनेभर चला. अब चार- पांच साल से राइस मिल बंद पड़ा है."

स्थानीय योगेश शुक्ला बताते हैं-" सालभर से राइस मिल की बिजली कटी हुई है. अधिकारी जाकर देखते हैं तो ना वहां धान है ना ही चावल. लेकिन उसी राइस मिल से लाखों का टर्नओवर दिखाया जा रहा है. भाजपा के राज में भ्रष्टाचार की सीमा लांघ चुकी है. कलेक्टर से निवेदन है कि इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए." फिलहाल करोड़ों के चावल घोटाले में प्रशासन ने मिलर को तीन दिन का समय दिया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की बात कही है.

हमर क्लिनिक में नहीं है डॉक्टर, अंबिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा - Ambikapur Nagar Nigam
कोटा में स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव वालों ने खदेड़ा, कहा- "जब बच्चा मर रहा था तब कहां थे" - Children Died After Vaccination
दुर्ग और रायपुर रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट, मिलेगा छत्तीसगढ़ी फूड के साथ बहुत कुछ - Restaurant in train coach

कोरिया: चितमारपारा स्थित मंगल राइस मिल में छत्तीसगढ़ का एक बड़ा और अनूठा मामला सामने आया है. यहां करीब 38,000 क्विंटल धान का डीओ (डिलीवरी ऑर्डर) काटा गया. लेकिन इस राइस मिल से एफसीआई और नान के गोदामों में मात्र 28.98 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया. मामले का जब खुलासा हुआ तो जिला प्रशासन सक्रिए हो गया और छापामार कार्रवाई की.

कोरिया में करोड़ों का चावल घोटाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

2635 हजार क्विंंटल चावल के बदले 28 मीट्रिक चावल जमा किया: मिली जानकारी के अनुसार, साल 2023-24 में धान खरीदी वर्ष के दौरान 38,000 क्विंटल से ज्यादा धान उठाव के बदले में निर्धारित 2,635 हजार क्विंटल चावल एफसीआई और नान में जमा करना था. लेकिन राइस मिल ने सिर्फ 28.98 मीट्रिक टन चावल ही जमा किया. जिला प्रशासन ने इसके लिए जांच टीम गठित की. टीम ने जब बाकी धान और चावल के बारे में पूछा तो मिलर्स की तरफ से धान या चावल के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली.

Rice Scam Worth Crores in Chhattisgarh
प्रशासन की छापेमारी में खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

अपर कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारी अरुण मरकाम ने बताया-" छत्तीसगढ़ कस्टम नीति के तहत 2635 मीट्रिक टन चावल जमा करना था जिसमें अब तक सिर्फ 28 मीट्रिक टन चावल ही जमा किया गया. बाकी 2606 मीट्रिक टन चावल जमा करने को कहा गया. इसकी समिति से जांच की गई. जांच में पता चला कि 2606 मीट्रिक टन चावल उपलब्ध ही नहीं है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जवाब की समय सीमा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Rice Scam Worth Crores in Chhattisgarh
कोरिया में करोड़ों का धान घोटाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

बंद मिल में करोड़ों का घोटाला!: चितमारपारा में स्थित मंगल राइस मिल पिछले दो- तीन साल से बंद पड़ा है. बावजूद इसके कागजों में बड़ी मात्रा में समिति से धान उठाव किया गया. रहवासियों का कहना है कि मिल का बिजली बिल सामान्य है, जो दर्शाता है कि मिल बंद है. अगर मिल चल रही होती तो बिजली की खपत ज्यादा होती. इस बात की पुष्टि क्षेत्र के रहवासियों ने भी की. उन्होंने बताया कि मिल के आसपास कोई गतिविधि नहीं देखी गई है.

Rice Scam Worth Crores in Chhattisgarh
साल भर से राइस मिल में नहीं है बिजली (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्थानीय का दावा बंद पड़ी है राइस मिल: स्थानीय राजेश कुमार वर्मा ने बताया-" राइस मिल शुरू होने के बाद एक दो महीने चला. इसके बाद बंद हो गया. 2 साल बाद फिर शुरू होने के बाद महीनेभर चला. अब चार- पांच साल से राइस मिल बंद पड़ा है."

स्थानीय योगेश शुक्ला बताते हैं-" सालभर से राइस मिल की बिजली कटी हुई है. अधिकारी जाकर देखते हैं तो ना वहां धान है ना ही चावल. लेकिन उसी राइस मिल से लाखों का टर्नओवर दिखाया जा रहा है. भाजपा के राज में भ्रष्टाचार की सीमा लांघ चुकी है. कलेक्टर से निवेदन है कि इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए." फिलहाल करोड़ों के चावल घोटाले में प्रशासन ने मिलर को तीन दिन का समय दिया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की बात कही है.

हमर क्लिनिक में नहीं है डॉक्टर, अंबिकापुर नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा - Ambikapur Nagar Nigam
कोटा में स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव वालों ने खदेड़ा, कहा- "जब बच्चा मर रहा था तब कहां थे" - Children Died After Vaccination
दुर्ग और रायपुर रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट, मिलेगा छत्तीसगढ़ी फूड के साथ बहुत कुछ - Restaurant in train coach
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.