ETV Bharat / state

सरेंडर करने वाली 13 लाख की इनामी महिला नक्सली से पूछताछ करने छत्तीसगढ़ जाएगी बालाघाट पुलिस - Naxalite Ranita Hidme Kovasi

छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाली कुख्यात महिला नक्सली रनिता उर्फ हिडमे कोवासी से पूछताछ करने के लिए बालाघाट पुलिस जल्द रवाना होगी. इस महिला नक्सली के खिलाफ बालघाट जिले में कई जघन्य अपराध दर्ज हैं.

Naxalite Ranita Hidme Kovasi
छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाली नक्सली रनीता उर्फ हिडमे कोवासी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 2:06 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश की इनामी हार्डकोर नक्सली 22 वर्षीय रनिता उर्फ हिडमे कोवासी ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. इस महिला नक्सली को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत लाभान्वित किया जाएगा. इस महिला नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी 19 मामले दर्ज हैं. ये मामले हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी जैसे जघन्य अपराध हैं. अब बालाघाट पुलिस उससे पूछताछ करेगी.

तीन राज्यों ने रखा था भारी भरकम इनाम

इस महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश में 3 लाख, छत्तीसगढ़ में 5 लाख और महाराष्ट्र में 5 लाख का इनाम घोषित है. इस तरह कुल 13 लाख का इनाम रनिता उर्फ हिडमे कोवासी पर हैं. एसपी समीर सौरभ ने बताया मध्यप्रदेश की इनामी और बालाघाट में 19 मामलों में संलिप्त महिला नक्सली से पुलिस जल्द ही कबीरधाम जाकर पूछताछ करेगी. मूलतः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला अंतर्गत चिंतलनार थाना के पुल्लमपाड़ निवासी रनिता उर्फ हिडमे की भर्ती 2014 में नक्सली के रूप में हुई थी, जो वर्ष 2016-17 में नक्सल विस्तार रणनीति के तहत एमएमसी जोन अंतर्गत जीआरपी डिवीजन में सक्रिय थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

नक्सल समस्या पर बालाघाट सांसद का बयान सुनकर सब हैरान, लोग ले रहे चुटकी

अन्य नक्सली भी कर सकते हैं सरेंडर

बालाघाट जिले में टांडा एवं मलाजखंड दलम में एरिया कमेटी के रूप में ये महिला नक्सली काम करती थी. इस दौरान इस महिला नक्सली ने जघन्य वारदातें की. इस महिला नक्सली के समर्पण से एक तरफ पुलिस ने राहत की सांस ली है तो कुछ उम्मीद भी बनी है कि इसके अन्य साथी भी पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे. ये नक्सली कई गंभीर वारदातों के बारे में अहम सुराग पुलिस को दे सकती है.

बालाघाट। मध्यप्रदेश की इनामी हार्डकोर नक्सली 22 वर्षीय रनिता उर्फ हिडमे कोवासी ने छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. इस महिला नक्सली को छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत लाभान्वित किया जाएगा. इस महिला नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी 19 मामले दर्ज हैं. ये मामले हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी जैसे जघन्य अपराध हैं. अब बालाघाट पुलिस उससे पूछताछ करेगी.

तीन राज्यों ने रखा था भारी भरकम इनाम

इस महिला नक्सली पर मध्यप्रदेश में 3 लाख, छत्तीसगढ़ में 5 लाख और महाराष्ट्र में 5 लाख का इनाम घोषित है. इस तरह कुल 13 लाख का इनाम रनिता उर्फ हिडमे कोवासी पर हैं. एसपी समीर सौरभ ने बताया मध्यप्रदेश की इनामी और बालाघाट में 19 मामलों में संलिप्त महिला नक्सली से पुलिस जल्द ही कबीरधाम जाकर पूछताछ करेगी. मूलतः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला अंतर्गत चिंतलनार थाना के पुल्लमपाड़ निवासी रनिता उर्फ हिडमे की भर्ती 2014 में नक्सली के रूप में हुई थी, जो वर्ष 2016-17 में नक्सल विस्तार रणनीति के तहत एमएमसी जोन अंतर्गत जीआरपी डिवीजन में सक्रिय थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बालाघाट में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 लाख का ईनामी नक्सली ढेर

नक्सल समस्या पर बालाघाट सांसद का बयान सुनकर सब हैरान, लोग ले रहे चुटकी

अन्य नक्सली भी कर सकते हैं सरेंडर

बालाघाट जिले में टांडा एवं मलाजखंड दलम में एरिया कमेटी के रूप में ये महिला नक्सली काम करती थी. इस दौरान इस महिला नक्सली ने जघन्य वारदातें की. इस महिला नक्सली के समर्पण से एक तरफ पुलिस ने राहत की सांस ली है तो कुछ उम्मीद भी बनी है कि इसके अन्य साथी भी पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे. ये नक्सली कई गंभीर वारदातों के बारे में अहम सुराग पुलिस को दे सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.