आजमगढ़: डीआईजी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को आजमगढ़, मऊ और बलिया के 15 फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. यह सभी आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद काफी दिनों से फरार चल रहे हैं.
डीआईजी ने जिन 15 फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है, उनमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी है, जो कि मऊ के युसूफपुर मोहम्मदाबाद की रहने वाली है. 2022 में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार है. इसके साथ दूसरा आरोपी आफताब भी मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का है. इसी तरह रतन सोनकर, थाना कोपागंज मऊ, चौकीदार रामजीवन थाना कोतवाली मऊ, राहुल गौड़ घोषी मऊ निवासी है.
डीआईजी ने आजमगढ़ के भी पांच फरार पर इनाम घोषित किया है. इनमें आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फेंटी निवासी अशरफ जमां फेटी, दीदारगंज थाना क्षेत्र का अंकित यादव उर्फ पिंटू यादव, कोतवाली का कपिल रैदास, जहानागंज थाना क्षेत्र का केदार चौहान और अशोक यादव है.
जबकि बलिया के नरही थाना क्षेत्र का लक्ष्मण गुप्ता और प्रताप यादव, सहतवार थाना क्षेत्र का सोनू पासवान, नरही थाना क्षेत्र का इस्तियाक और नगरा थाने का मुन्नीलाल राजभर भी फरार आरोपियों में शामिल हैं. इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के 8, हत्या के 5, लूट के 2 और रेप का एक मामला दर्ज हैं.