ETV Bharat / state

मुख्तार की पत्नी समेत 15 लोगों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित, मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही चल रहे हैं फरार - Reward declared on Mukhtar wife - REWARD DECLARED ON MUKHTAR WIFE

डीआईजी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को आजमगढ़, मऊ और बलिया के 15 फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है.

मुख्तार की पत्नी समेत 15 लोगों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित.
मुख्तार की पत्नी समेत 15 लोगों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 1, 2024, 9:47 PM IST

आजमगढ़: डीआईजी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को आजमगढ़, मऊ और बलिया के 15 फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. यह सभी आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद काफी दिनों से फरार चल रहे हैं.

डीआईजी ने जिन 15 फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है, उनमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी है, जो कि मऊ के युसूफपुर मोहम्मदाबाद की रहने वाली है. 2022 में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार है. इसके साथ दूसरा आरोपी आफताब भी मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का है. इसी तरह रतन सोनकर, थाना कोपागंज मऊ, चौकीदार रामजीवन थाना कोतवाली मऊ, राहुल गौड़ घोषी मऊ निवासी है.

डीआईजी ने आजमगढ़ के भी पांच फरार पर इनाम घोषित किया है. इनमें आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फेंटी निवासी अशरफ जमां फेटी, दीदारगंज थाना क्षेत्र का अंकित यादव उर्फ पिंटू यादव, कोतवाली का कपिल रैदास, जहानागंज थाना क्षेत्र का केदार चौहान और अशोक यादव है.

जबकि बलिया के नरही थाना क्षेत्र का लक्ष्मण गुप्ता और प्रताप यादव, सहतवार थाना क्षेत्र का सोनू पासवान, नरही थाना क्षेत्र का इस्तियाक और नगरा थाने का मुन्नीलाल राजभर भी फरार आरोपियों में शामिल हैं. इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के 8, हत्या के 5, लूट के 2 और रेप का एक मामला दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : कृष्णानंद राय हत्याकांड, एक साथ 7 लोगों का कत्ल, किस तरह अंसारी परिवार ने भुगता खामियाजा, पढ़िए डिटेल - Krishnanand Rai murder case

आजमगढ़: डीआईजी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को आजमगढ़, मऊ और बलिया के 15 फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. यह सभी आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद काफी दिनों से फरार चल रहे हैं.

डीआईजी ने जिन 15 फरार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है, उनमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी है, जो कि मऊ के युसूफपुर मोहम्मदाबाद की रहने वाली है. 2022 में दर्ज मुकदमे के बाद से फरार है. इसके साथ दूसरा आरोपी आफताब भी मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का है. इसी तरह रतन सोनकर, थाना कोपागंज मऊ, चौकीदार रामजीवन थाना कोतवाली मऊ, राहुल गौड़ घोषी मऊ निवासी है.

डीआईजी ने आजमगढ़ के भी पांच फरार पर इनाम घोषित किया है. इनमें आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फेंटी निवासी अशरफ जमां फेटी, दीदारगंज थाना क्षेत्र का अंकित यादव उर्फ पिंटू यादव, कोतवाली का कपिल रैदास, जहानागंज थाना क्षेत्र का केदार चौहान और अशोक यादव है.

जबकि बलिया के नरही थाना क्षेत्र का लक्ष्मण गुप्ता और प्रताप यादव, सहतवार थाना क्षेत्र का सोनू पासवान, नरही थाना क्षेत्र का इस्तियाक और नगरा थाने का मुन्नीलाल राजभर भी फरार आरोपियों में शामिल हैं. इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के 8, हत्या के 5, लूट के 2 और रेप का एक मामला दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : कृष्णानंद राय हत्याकांड, एक साथ 7 लोगों का कत्ल, किस तरह अंसारी परिवार ने भुगता खामियाजा, पढ़िए डिटेल - Krishnanand Rai murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.