ETV Bharat / state

करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलसा, बाहरी व्यक्ति को कैसे दे दी बिजली लाइन मरम्मत की परमिशन - youth burnt repair powe line

मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं. अब कंपनी ने एक व्यक्ति को 100 केवी विद्युत लाइन सुधारने का परमिट दे दिया. सुधार कार्य के दौरान अचानक करंट दौड़ने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया.

youth burnt repair powe line
करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 8:33 AM IST

रीवा। जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंर्तगत राजहा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. एक युवक 100 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. इस हादसे में बिजली कंपनी बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने युवक को 100 केवी विद्युत लाइन सुधारने का परमिट दे दिया था, जिसके बाद युवक ने जैसे ही लाइट सुधारने का कार्य शुरू किया अचानक से करंट लगा.

बाहरी व्यक्ति को दे दी बिजली लाइन मरम्मत की परमिशन (ETV BHARAT)

रायपुर डीसी रजहा फीडर पर हादसा

ये हादसा त्यौंथर तहसील के रायपुर डीसी रजहा फीडर का है. यहां पर रहने वाले रामभुवन मिश्रा के घर पर विद्युत की सप्लाई बंद थी और गांव से गुजरने वाली 100 केवी विद्युत लाइन में कुछ खराबी थी. युवक ने बिजली कंपनी से लाइन सुधारने के लिए परमिट की मांग की. जिसके बाद उसे आसानी से परमिशन दे दी गई. युवक ने जैसे से ही लाइन सुधारने का कार्य शुरू किया तो अचानक से विद्युत सप्लाई शुरू हो गई और वह उसकी चपेट में आकार झुलस गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

करंट की चपेट में आये ट्रांसफार्मर पर बिजली का तार लगा रहे 3 लोग, पिता-पुत्र की मौत, एक झुलसा

बरसात में सीलन से सावधान, दीवारों में फैले करंट को इस छोटे से उपाय से करें दूर

बिजली ठीक करने फीडर पर चढ़ा युवक

इस मामले में कार्यपालन अभियंता अल्पा ठाकुर का कहना है "घटना की सूचना कर्मचारियों द्वारा दी गई है. बताया गया कि एक बाहरी व्यक्ति 100 केवी विद्युत लाइन में सुधार कार्य करने के लिए फीडर चढ़ा था. इस कारण उसे करंट लगा है. घटना के बाद घायल को उपचार के लिए इलाहाबाद ले जाया गया है. घटना की जांच के लिए जेई और ऐई को बोला गया है." युवक को लाइन सुधारने के लिए परमिट जारी की गई थी. हालांकि नियम ये है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को लाइन सुधारने के लिए परमिट नहीं दिया जाना चाहिए. मामले की जांच जारी है.

रीवा। जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंर्तगत राजहा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. एक युवक 100 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आकर झुलस गया. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है. इस हादसे में बिजली कंपनी बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंपनी के अधिकारियों ने युवक को 100 केवी विद्युत लाइन सुधारने का परमिट दे दिया था, जिसके बाद युवक ने जैसे ही लाइट सुधारने का कार्य शुरू किया अचानक से करंट लगा.

बाहरी व्यक्ति को दे दी बिजली लाइन मरम्मत की परमिशन (ETV BHARAT)

रायपुर डीसी रजहा फीडर पर हादसा

ये हादसा त्यौंथर तहसील के रायपुर डीसी रजहा फीडर का है. यहां पर रहने वाले रामभुवन मिश्रा के घर पर विद्युत की सप्लाई बंद थी और गांव से गुजरने वाली 100 केवी विद्युत लाइन में कुछ खराबी थी. युवक ने बिजली कंपनी से लाइन सुधारने के लिए परमिट की मांग की. जिसके बाद उसे आसानी से परमिशन दे दी गई. युवक ने जैसे से ही लाइन सुधारने का कार्य शुरू किया तो अचानक से विद्युत सप्लाई शुरू हो गई और वह उसकी चपेट में आकार झुलस गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

करंट की चपेट में आये ट्रांसफार्मर पर बिजली का तार लगा रहे 3 लोग, पिता-पुत्र की मौत, एक झुलसा

बरसात में सीलन से सावधान, दीवारों में फैले करंट को इस छोटे से उपाय से करें दूर

बिजली ठीक करने फीडर पर चढ़ा युवक

इस मामले में कार्यपालन अभियंता अल्पा ठाकुर का कहना है "घटना की सूचना कर्मचारियों द्वारा दी गई है. बताया गया कि एक बाहरी व्यक्ति 100 केवी विद्युत लाइन में सुधार कार्य करने के लिए फीडर चढ़ा था. इस कारण उसे करंट लगा है. घटना के बाद घायल को उपचार के लिए इलाहाबाद ले जाया गया है. घटना की जांच के लिए जेई और ऐई को बोला गया है." युवक को लाइन सुधारने के लिए परमिट जारी की गई थी. हालांकि नियम ये है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को लाइन सुधारने के लिए परमिट नहीं दिया जाना चाहिए. मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.