ETV Bharat / state

रीवा में ट्रिपल मर्डर, देवर ने भाभी और 2 भतीजियों की हत्या की, तालाब में फेंके बच्चियों के शव - rewa triple murder - REWA TRIPLE MURDER

रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से ट्रिपल मर्डर की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजियों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी ने बच्चियों के शव तालाब में फेंक दिये. बताया जा रहा है कि देवर का किसी बात को लेकर अपनी भाभी से विवाद हुआ था. जिसके बाद उसने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया.

BROTHER IN LAW KILLED SISTER IN LAW
देवर ने भाभी और 2 भतीजियों की हत्या की (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 6:52 AM IST

Updated : May 5, 2024, 7:15 AM IST

रीवा में ट्रिपल मर्डर की घटना (ETV BHARAT)

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर कांड ने सब को हिलाकर रख दिया है. रिश्ते के देवर ने ही अपनी भाभी और दो भतीजियों की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने दोनों भतीजियों के शवों को बोरे में भरकर गोविंदगढ़ के तालाब में फेंक दिया. जबकि भाभी का शव घर पर ही खून से लथपथ पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशन एसपी अनिल सोनकर मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया और ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुट गए. देर रात गोताखोरों की टीम ने दोनों बच्चियों के शवों को बरामद करने के लिए गोविंदगढ़ के तालाब में खोजबीन शुरू की.

ट्रिपल मर्डर से दहला रीवा

दिल दहला देने वाली यह घटना रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप की है. यहां रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले 25 वर्षीय हसीना खान के सिर पर स्टील की रॉड से हमला किया जिससे वह जमीन पर गिर गई. इसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने एक-एक कर उसकी दो बेटियों को भी चाकू से गोदकर कत्ल कर दिया. ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका हसीना खान का छोटा देवर निकला. मां और उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या के बाद क्षेत्र में सनका खिच गया.

REWA Triple Murder
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार (ETV BHARAT)

देवर ने की हत्या, बच्चियों के शव तालाब में फेंके

शनिवार की देर शाम आरोपी शहवाज खान का उसकी भाभी हसीना खान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी शहवाज खान ने उसकी हत्या कर दी. वारदात के दौरान मृतिका हसीना की एक 3 वर्षीय और एक 2 वर्षीय बेटी घर पर मौजूद थीं जिन्होंने सारा घटना क्रम देख लिया. जिसके बाद वारदात को छुपाने के लिए आरोपी ने उसी चाकू से अपनी दोनों भतीजियों का भी बेरहमी से कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं तीन लोगों की एक साथ हत्या करने के बाद भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा और हत्या के बाद आरोपी ने अपनी भतीजियों की लाशों को एक बोरे में भरा और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गोविंदगढ़ तालाब में ले जाकर फेंक दिया.

घर में खून से लथपथ पड़ा रहा भाभी का शव

घटना के बाद क्षेत्र में सनाका खिच गया. वारदात के बाद आरोपी ने दोनों भतीजियों के शव तालाब में फेंक दिये और मौके से फरार हो गया. जब की खून से लथपथ भाभी की लाश घर पर ही पड़ी रही. इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम के साथ खुद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और एडिशन एसपी अनिल सोनकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और घटना की जांच शुरु की. उधर पुलिस की एक टीम गोताखोरों के साथ गोविंदगढ़ तालाब पहुंची और भतीजियो के शवों की तलाश शुरु की.

Also Read:

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड, आखिरी मैसेज में क्या लिखा - Indore Triangular Love Affair

लड़की का आशिक जेल से आया, 8 साल के भाई-बाप की हत्या कर लाश फ्रिज में ठूंस रेड स्कूटी से उड़ा

उज्जैन में डबल मर्डर, लूट के बाद भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या, खिड़की तोड़ घर में घुसे थे बदमाश

आरोपी देवर का भाभी से हुआ था विवाद

घटना स्थल पर मौजूद एडिशन एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि ''गोविंदगढ़ कस्बे के वार्ड क्रमांक 3 में हसीना खान अपने बच्चों, सास-ससुर के अलावा दो देवरों के साथ रहती थी. जबकि हसीना का पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. हसीना का बड़ा देवर आपनी मां के साथ एक शादी में जबलपुर गया हुआ था. जबकि छोटा देवर शहवाज खान घर पर ही था. शनिवार की शाम देवर और भाभी के बीच आपस में विवाद हुआ था. इस दौरान देवर ने स्टील की रॉड से अपनी भाभी हसीना के सिर पर हमला कर दिया. उसके बाद चाकू से गला रेंत दिया."

मां की हत्या देख रोने लगीं बच्चियां, मासूमों का भी हत्या

एडिशनल एसपी ने बताया कि ''घटना को देखकर वहां पर मौजूद हसीना की दोनों बेटियां रोने लगीं. जिसके बाद आरोपी ने उनकी भी हत्या कर दी और शवों को तालाब में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने आरोपी शहवाज को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से तलाब में फेंके गए बच्चियों के शवों की तलाश कर रही है. देवर और भाभी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुए था उसका पता लगाया जा रहा है.''

रीवा में ट्रिपल मर्डर की घटना (ETV BHARAT)

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर कांड ने सब को हिलाकर रख दिया है. रिश्ते के देवर ने ही अपनी भाभी और दो भतीजियों की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने दोनों भतीजियों के शवों को बोरे में भरकर गोविंदगढ़ के तालाब में फेंक दिया. जबकि भाभी का शव घर पर ही खून से लथपथ पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, एडिशन एसपी अनिल सोनकर मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया और ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुट गए. देर रात गोताखोरों की टीम ने दोनों बच्चियों के शवों को बरामद करने के लिए गोविंदगढ़ के तालाब में खोजबीन शुरू की.

ट्रिपल मर्डर से दहला रीवा

दिल दहला देने वाली यह घटना रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ईदगाह के समीप की है. यहां रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले 25 वर्षीय हसीना खान के सिर पर स्टील की रॉड से हमला किया जिससे वह जमीन पर गिर गई. इसके बाद आरोपी ने चाकू से उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने एक-एक कर उसकी दो बेटियों को भी चाकू से गोदकर कत्ल कर दिया. ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका हसीना खान का छोटा देवर निकला. मां और उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या के बाद क्षेत्र में सनका खिच गया.

REWA Triple Murder
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार (ETV BHARAT)

देवर ने की हत्या, बच्चियों के शव तालाब में फेंके

शनिवार की देर शाम आरोपी शहवाज खान का उसकी भाभी हसीना खान से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी शहवाज खान ने उसकी हत्या कर दी. वारदात के दौरान मृतिका हसीना की एक 3 वर्षीय और एक 2 वर्षीय बेटी घर पर मौजूद थीं जिन्होंने सारा घटना क्रम देख लिया. जिसके बाद वारदात को छुपाने के लिए आरोपी ने उसी चाकू से अपनी दोनों भतीजियों का भी बेरहमी से कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं तीन लोगों की एक साथ हत्या करने के बाद भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा और हत्या के बाद आरोपी ने अपनी भतीजियों की लाशों को एक बोरे में भरा और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित गोविंदगढ़ तालाब में ले जाकर फेंक दिया.

घर में खून से लथपथ पड़ा रहा भाभी का शव

घटना के बाद क्षेत्र में सनाका खिच गया. वारदात के बाद आरोपी ने दोनों भतीजियों के शव तालाब में फेंक दिये और मौके से फरार हो गया. जब की खून से लथपथ भाभी की लाश घर पर ही पड़ी रही. इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम के साथ खुद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और एडिशन एसपी अनिल सोनकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और घटना की जांच शुरु की. उधर पुलिस की एक टीम गोताखोरों के साथ गोविंदगढ़ तालाब पहुंची और भतीजियो के शवों की तलाश शुरु की.

Also Read:

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड, आखिरी मैसेज में क्या लिखा - Indore Triangular Love Affair

लड़की का आशिक जेल से आया, 8 साल के भाई-बाप की हत्या कर लाश फ्रिज में ठूंस रेड स्कूटी से उड़ा

उज्जैन में डबल मर्डर, लूट के बाद भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या, खिड़की तोड़ घर में घुसे थे बदमाश

आरोपी देवर का भाभी से हुआ था विवाद

घटना स्थल पर मौजूद एडिशन एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि ''गोविंदगढ़ कस्बे के वार्ड क्रमांक 3 में हसीना खान अपने बच्चों, सास-ससुर के अलावा दो देवरों के साथ रहती थी. जबकि हसीना का पति बाहर रहकर मजदूरी करता है. हसीना का बड़ा देवर आपनी मां के साथ एक शादी में जबलपुर गया हुआ था. जबकि छोटा देवर शहवाज खान घर पर ही था. शनिवार की शाम देवर और भाभी के बीच आपस में विवाद हुआ था. इस दौरान देवर ने स्टील की रॉड से अपनी भाभी हसीना के सिर पर हमला कर दिया. उसके बाद चाकू से गला रेंत दिया."

मां की हत्या देख रोने लगीं बच्चियां, मासूमों का भी हत्या

एडिशनल एसपी ने बताया कि ''घटना को देखकर वहां पर मौजूद हसीना की दोनों बेटियां रोने लगीं. जिसके बाद आरोपी ने उनकी भी हत्या कर दी और शवों को तालाब में ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने आरोपी शहवाज को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से तलाब में फेंके गए बच्चियों के शवों की तलाश कर रही है. देवर और भाभी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुए था उसका पता लगाया जा रहा है.''

Last Updated : May 5, 2024, 7:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.