रीवा: जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत ददरी गांव में शनिवार की देर रात करीब 2 बजे चोर ट्रैक्टर लेकर चंपत हो गया. परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे, उसने बाहर से कुंडी लगाई और घटना को अंजाम दे दिया. परिजन को घटना की जानकारी ट्रैक्टर स्टार्ट करते समय उसकी आवाज सुनकर लगी. उन्होंने तत्काल डायल 100 को फोन करके मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने चोर का पीछा किया. अपने को चारों तरफ से घिरता देख चोर ने यूपी की सीमा में ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया.
घर के दरवाजे में कुंडी लगाकर चुराया ट्रैक्टर
मामला रीवा के सोहागी क्षेत्र के ददरी गांव का है. यहां एक परिवार के सभी सदस्य रात में घर के अन्दर सो रहे थे. घर के बाहर ट्रॉली सहित उनका ट्रैक्टर खड़ा था. देर रात 2 बजे कोई व्यक्ति घर पर आया और उसने बाहर से घर की कुंडी लगा दी. इसके बाद वह घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित लेकर फरार हो गया. ट्रैक्टर के स्टार्ट होने की आवाज सुनकर परिजन की नींद खुल गई. उसने बाहर आने की कोशिश की लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था. उन्होंने अन्दर से ही डायल 100 पुलिस को मामले की जानकारी दी.
चार थानों की पुलिस ने 40 किलोमीटर तक किया पीछा
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला और घटना की जानकारी ली. इसके बाद डायल 100 पुलिस मामले की जानकारी थाने को दी. इसके बाद यूपी की नारीबारी थाने की पुलिस सहित रीवा के 3 थानों की पुलिस उसकी तलाश में लग गई. पुलिस ने 40 किलोमीटर तक चोर का पीछा किया. अपने आप को चारों तरफ से घिरता देख चोर ने ट्रैक्टर को पानी से भरे खेत में कूदा दिया और ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्राली सहित ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है. चोर की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: रीवा में किराना दुकान से चोरों ने उड़ाया पान मसाला, चंद घंटों में पुलिस ने दबोचा सागर में बड़ी लूट, ट्रक से 12 करोड़ के 1600 आईफोन चोरी, लुटेरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम |
यूपी के नारीबारी में ट्रैक्टर छोड़ फरार
त्योंथर के सब डिवीजनल पुलिस अधिकारी नवीन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "सोहागी थाना अंदर्गत त्योंथर चौकी क्षेत्र के ग्राम ददरी में बीती रात डायल 100 पर ट्रैक्टर चोरी की जानकारी मिली थी. डायल 100 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला सहित उनकी टीम और चाकघाट थाना, जवा थाना और यूपी की नारीबारी पुलिस को सूचना दी गई. चारों थाने की पुलिस ने तकरीबन 40 किलोमीटर तक ट्रैक्टर चोर का पीछा किया. खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी ने यूपी के नारीबारी में ट्रैक्टर को छोड़कर फरारा हो गया."