रीवा। रीवा संसदीय सीट से एक बार फिर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी, कांग्रेस के साथ बसपा के बीच घमासान देखने को मिला, लेकिन जैसे-जैसे मतदान करीब आया तो केवल बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस उम्मीदवार नीलम मिश्रा के बीच ही कांटे की टक्कर देखी गई. जब वोटो की गिनती शुरू हुई तो बीजेपी के जनार्दन मिश्रा ने प्रत्येक राउंड में बढ़ती लगभग 2 लाख वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को पीछे कर दिया. हार की खबर लगते ही कांग्रेस प्रत्यासी ने मतगणना स्थल पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए.
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा मतगणना स्थल पहुंच गईं उन्होंने कलेक्टर की मिलीभगत बताई. वहीं ईवीएम में हेर-फेर करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा "देखते हैं कैसे मतगणना आगे बढ़ती है. इसके बाद शाम होते ही बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा भी मतगणना स्थल पहुंचे और मीडिया के सवालों पर भड़क गए." तीसरी बार सांसद बने जनार्दन मिश्रा ने विकास के मुद्दे पर बात की. कहा कि रीवा हवाई अड्डे का काम अभी बाकी है, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.
रीवा की जनता का हमेशा कर्जदार रहूंगा
जनार्दन मिश्रा ने कहा "नल जल योजना का कार्य विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के चलते उतनी तेज गति से नहीं हो सका, जिसे अब पूरा करना है. रेलवे के इंफ्रास्ट्रेक्चर को बढ़ाना है. लोकसभा क्षेत्र की 9 लाख एकड़ भूमि सिंचित हो, इसके लिए काम करना है." उन्होंने कहा कि रीवा की जनता ने मुझे तीसरी बार आशीर्वाद दिया है उसके लिए मेरा रोम रोम उनका कर्जदार है. मैं जिस पृष्ठभूमि से हूं वहां का व्यक्ति कभी लोकसभा सदस्य बनने के बारे में सोच भी नही सकता.