ETV Bharat / state

पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, गर्भवती किशोरी ने अस्पताल में दम तोड़ा, ममेरे भाई ने किया था दुष्कर्म - pregnant minor girl died

रीवा जिले के जवा में गर्भवती किशोरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दरअसल, ममेरे भाई ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया था. जब किशोरी गर्भवती हुई तो ममेरा भाई शादी से मुकर गया. परेशान होकर नाबालिग ने सुसाइड की कोशिश की. 3 दिन अस्पताल में इलाज चलने के बाद किशोरी की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

pregnant minor girl died
रीवा जिले के जवा में गर्भवती किशोरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:42 AM IST

रीवा। रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. एक किशोरी की मौत ने पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जवा निवासी एक किशोरी 10 महीने पूर्व मैहर जिले के ताला गांव में अपने मामा के घर शादी समारोह में शमिल होने गई थी. किशोरी के ममेरे भाई ने शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूट ली. कुछ माह बाद जब उसे खुद के गर्भवती होने की जनकारी लगी तो उसने अपने ममेरे भाई से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन युवक और उसके परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया.

रीवा डीआईजी साकेत पाण्डेय (ETV BHARAT)

मैहर पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

गर्भवती हुई नाबालिग न्याय की गुहार लेकर मैहर पुलिस का चौखट पर गई लेकिन उसकी फरियाद सुनने की बजाय पुलिस चक्कर लगवाती रही. जिसके बाद नाबालिग ने सुसाइड करने की कोशिश की. नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले के अनुसार नाबालिग शादी समारोह में शमिल होने के लिए परिजनों के साथ मामा के घर मैहर जिले में स्थित ताला गांव गई थी. यहीं पर ममेरे भाई ने नाबालिग से दुष्कर्म किया. इससे नाबालिग गर्भवती हो गई. नाबालिग ने ममेरे भाई से संपर्क किया तो वह बात को टालते हुए आनाकानी करने लगा.

आरोपी के परिजनों ने नाबालिग को भगाया

नाबालिग कुछ दिनों पूर्व अपने ममेरे भाई घर के मैहर पहुंची. उसने खुद के गर्भवती होने और शादी की बात की तो युवक और उसके परीजनो ने उसे वहां से भगा दिया. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद वह वह मैहर जिले के ताला थाना पहुंचे. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. निराश होकर नाबालिग ने सुसाइड की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने नाबालिग को नाबालिग को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड में भर्ती किया. यहां पर वह 3 दिन से जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही, लेकिन रविवार को नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

ALSO READ:

आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, बाबा महाकाल की नगरी फिर हुई शर्मसार

रेलवे स्टेशन से घर के लिए निकली नाबालिग, बच्ची के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में DIG साकेत पाण्डेय का कहना है "जवा थाने में एक फरियादी आई थी. उसने शिकायत की थी कि उसकी बच्ची के ममेरी भाई ने गलत कृत्य किया है. जिसके कारण से वह गर्भवती हो गई. दुष्कर्म के 6 माह बाद पंचायत बुलाई गई. दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद हुआ. उसके बाद नाबालिग ने आत्महत्या की कोशिश की. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है." बता दें कि पुलिस को भारतीय न्याय संहिता यानी देशभर में लागू हुए नए कानून का पाठ पढ़ाया गया होता तो शायद उन्हें पता होता कि किसी भी थाने से जीरो में कायमी की जा सकती थी. पुलिस की टीम अगर सजगता से अपना कार्य करती तो शायद नाबालिग को न्याय मिल पाता.

रीवा। रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र से दिल को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. एक किशोरी की मौत ने पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जवा निवासी एक किशोरी 10 महीने पूर्व मैहर जिले के ताला गांव में अपने मामा के घर शादी समारोह में शमिल होने गई थी. किशोरी के ममेरे भाई ने शादी का झांसा देकर उसकी आबरू लूट ली. कुछ माह बाद जब उसे खुद के गर्भवती होने की जनकारी लगी तो उसने अपने ममेरे भाई से शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन युवक और उसके परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया.

रीवा डीआईजी साकेत पाण्डेय (ETV BHARAT)

मैहर पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

गर्भवती हुई नाबालिग न्याय की गुहार लेकर मैहर पुलिस का चौखट पर गई लेकिन उसकी फरियाद सुनने की बजाय पुलिस चक्कर लगवाती रही. जिसके बाद नाबालिग ने सुसाइड करने की कोशिश की. नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले के अनुसार नाबालिग शादी समारोह में शमिल होने के लिए परिजनों के साथ मामा के घर मैहर जिले में स्थित ताला गांव गई थी. यहीं पर ममेरे भाई ने नाबालिग से दुष्कर्म किया. इससे नाबालिग गर्भवती हो गई. नाबालिग ने ममेरे भाई से संपर्क किया तो वह बात को टालते हुए आनाकानी करने लगा.

आरोपी के परिजनों ने नाबालिग को भगाया

नाबालिग कुछ दिनों पूर्व अपने ममेरे भाई घर के मैहर पहुंची. उसने खुद के गर्भवती होने और शादी की बात की तो युवक और उसके परीजनो ने उसे वहां से भगा दिया. नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि इसके बाद वह वह मैहर जिले के ताला थाना पहुंचे. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. निराश होकर नाबालिग ने सुसाइड की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने नाबालिग को नाबालिग को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने आईसीयू वार्ड में भर्ती किया. यहां पर वह 3 दिन से जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही, लेकिन रविवार को नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

ALSO READ:

आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, बाबा महाकाल की नगरी फिर हुई शर्मसार

रेलवे स्टेशन से घर के लिए निकली नाबालिग, बच्ची के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया दुष्कर्म

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में DIG साकेत पाण्डेय का कहना है "जवा थाने में एक फरियादी आई थी. उसने शिकायत की थी कि उसकी बच्ची के ममेरी भाई ने गलत कृत्य किया है. जिसके कारण से वह गर्भवती हो गई. दुष्कर्म के 6 माह बाद पंचायत बुलाई गई. दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद हुआ. उसके बाद नाबालिग ने आत्महत्या की कोशिश की. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है." बता दें कि पुलिस को भारतीय न्याय संहिता यानी देशभर में लागू हुए नए कानून का पाठ पढ़ाया गया होता तो शायद उन्हें पता होता कि किसी भी थाने से जीरो में कायमी की जा सकती थी. पुलिस की टीम अगर सजगता से अपना कार्य करती तो शायद नाबालिग को न्याय मिल पाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.