रीवा. जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों एक ट्रैक्टर मालिक और चालक के बीच ट्रैक्टर चलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद चालक को घर बुलाकर आरोपी ट्रैक्टर मलिक ने जमकर मारपीट की थी. घटना के बाद चालक अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद ड्राइवर के पिता ने ट्रैक्टर मालिक से फोन पर बातचीत की. इस बातचीत से ट्रेक्टर मालिक भड़क गया और ड्राइवर के घर आकर गोली चला दी.
पोस्टमॉर्टम में नहीं मिली गोली
आरोपी ट्रैक्टर मालिक ने दो फायर किए, जिसमें एक गोली ड्राइवर को न लगकर उसके पिता को लग गई. गोली लगती ही ड्राइवर के पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद जब ड्राइवर के पिता का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया तो सीने में धंसी गोली मिली ही नहीं. इसके बाद परिजनों को बॉडी सुपुर्द कर हत्या का मामला कायम किया गया.
शमशान घाट जाएगी पुलिस
पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और अब सबूत के तौर पर मृतक को लगी गोली चाहती है. पुलिस का मानना है कि मृतक रामशिरोमणि केवट को जो गोली लगी है वह देसी पिस्टल से चलाई गई है. पोस्टमॉर्टम में गोली नहीं मिलने के बाद पुलिस मृतक के परिवार से इजाजत लेकर शमशान घाट जाएगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अस्थियां उठाई जाएंगी, जिसके बाद अब पुलिस की टीम अस्थियों में देसी पिस्टल से चली गोली की तलाश करेगी.
हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा, '' ट्रैक्टर न चलाने की बात पर विवाद हुआ था. मारपीट में रामशिरोमणि केवट को गोली लगी थी. आरोपी अनिल पाटेल को भी चोंट आई हैं. दोनों पक्षों से काउंटर मामला दर्ज हुआ. वारदात में अनिल पटेल के दो अन्य साथी दिलीप पटेल और पिंकू पटेल को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के विरुद्ध 302 का मुकदमा कायम किया गया है. दोनों को गिरफ्तार किया कर लिया गया है.''