ETV Bharat / state

चुनावी घमासान के बीच रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - Rewa Lok Sabha Election 2024

शनिवार को रीवा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक प्रेस वार्ता की. जीतू के साथ इस दौरान राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव भी मौजूद थे. प्रेस वार्ता में जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

REWA LOK SABHA ELECTION 2024
रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 1:37 PM IST

रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

रीवा। देश भर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. मध्यप्रदेश में भी लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेता लगातार एक दूसरे पर जमकर हमलवार होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु है. इसी बीच शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव रीवा पहुंचे. तीनों नेताओं ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जीतू पटवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रीवा में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि ''मोदी जी कहते हैं कि ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. क्या 400 का सिलेंडर फिल्म में 4 हजार का करने वाले हैं. जब पूरी फिल्म आएगी तो 100 रुपए का पेट्रोल उसे 400 का करने वाले हैं, आखिर वह फिल्म में क्या करेंगे? उस फिल्म में वो क्या रोजगार को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे? सारा उद्योग, सारा व्यापार, सारा व्यवसाय क्या 5-6 लोगों को दे देंगे? पूरा देश मजदूरी करने चला जाएगा. फिल्म में क्या होगा यह समझने का विषय है''.

'बीजेपी सांसद कहते हैं हमें संविधान बदलना है'

जीतू पटवारी ने कहा कि ''मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी कहती है कि अमृत काल के दौर में आरक्षण संकट में आ गया. उनके सासंद कहते हैं कि हमें संविधान बदलना है''. इस दौरान जीतू ने तंज कसते हुए कहा कि ''मध्य प्रदेश में मोदी जी का भ्रष्टाचार के खिलाफ महा अभियान चालू है, वह भ्रष्टाचारियों को छोड़ने वाले नहीं हैं. 141 लोगों पर ED और CBI के छापे की कर्रवाई हुई, इसमें से 125 बीजेपी में चले गए. करप्शन का पूरा मूलभूत समाप्त हो गया और वह दूध के धुले हो गए''.

'सरकार ने वापस लिए 52 लोगों के केस'

जीतू पटवारी बोले हालात ये है कि ''करप्शन के अगेन मोदी जी को लड़ाई दिखती है. यहां 265 अधिकारियों पर बीजेपी की सरकार ने शिवराज जी की सरकार ने, उमा भारती जी की सरकार ने, बाबूलाल गौड़ की सरकार ने एफआईआर की और लोकायुक्त ने जांच की छापे पड़े और संपत्तियां कुर्क की, उसके बाबजूद भी 52 लोगों के सरकार ने केस वापस ले लिए. इसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर भी लोकायुक्त की जांच है''.

'मध्य प्रदेश में गायब हैं 2 लाख आदिवासी बहनें'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ''मोदी जी का ट्रेलर इस प्रकार है कि भारतीय जनता पार्टी में रहो और लूटो और अगर कहीं और जाओगे तो मैं कहूंगा कि आप करप्ट हो. इस ट्रेलर में आदिवासियों के साथ अत्याचार अनाचार और बलात्कार हुए. मध्य प्रदेश में 2 लाख आदिवासी बहने गायब है. सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगना नफरत फैला कर वोट मांगना और अलग-अलग तरीके से भ्रम फैलाकर वोट मांगना. अबकी बार 400 पार नारा है क्यों उन्हे 400 के पार चाहिए, उसमे लॉजिक है कि उन्हे संविधान बदलना है''.

'मतदान के बाद तो ट्रेलर पिट गया'

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि ''मुझे तो खुशी है कि पहले चरण के मतदान में ही इनका ट्रेलर दिख गया. मतदान के बाद तो ट्रेलर ही पिट गया. फिल्म कैसे पिटेगी क्या पता. अगर रीवा की बात करें तो यहां पर पिछले 10 वर्षो से भाजपा के सांसद हैं. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कोई अगर ऐसा काम किया है तो आप लोग गर्व से कह दो कि उन्होनें ऐसा किया है. इन्होंने स्वास्थ के क्षेत्र में एक भी काम किया हो तो बताएं''. डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को निशाने पर लेते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि ''विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट रीवा में है, उन्होनें बड़ा बखान किया तो वो बताएं कि उसमें कितने रीवा के बच्चों को रोजगार मिला. कोई आंकड़े हो तो बताएं. प्लांट से किसको फायदा हुआ जिसने प्लांट को लगाया उन नेताओं को''.

ये भी पढ़ें:

"वोट फॉर ऑफर": रीवा में उंगली पर दिखाओ वोट का निशान, वस्तुओं की खरीदी पर पाओ विशेष छूट, ऑफर लिमिटेड

BSP सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना, बोलीं-ये धन्नासेठ और पूंजीपतियों वाली पार्टी

26 अप्रैल को रीवा में होंगे लोकसभा चुनाव के मतदान

बता दें कि अगामी 26 अप्रैल को रीवा संसदीय सीट में लोकसभा चुनाव के मतदान होंगे. इसमें कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने खड़ी हुई हैं. दोनों ही पार्टी के नेताओं के द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस बीजेपी से कराए गए विकास कार्यों का हिसाब मांग रही तो वहीं बीजेपी भी कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच चुनावी मैदान पर खड़ी हुई.

रीवा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

रीवा। देश भर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. मध्यप्रदेश में भी लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेता लगातार एक दूसरे पर जमकर हमलवार होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु है. इसी बीच शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव रीवा पहुंचे. तीनों नेताओं ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान जीतू पटवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रीवा में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि ''मोदी जी कहते हैं कि ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. क्या 400 का सिलेंडर फिल्म में 4 हजार का करने वाले हैं. जब पूरी फिल्म आएगी तो 100 रुपए का पेट्रोल उसे 400 का करने वाले हैं, आखिर वह फिल्म में क्या करेंगे? उस फिल्म में वो क्या रोजगार को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे? सारा उद्योग, सारा व्यापार, सारा व्यवसाय क्या 5-6 लोगों को दे देंगे? पूरा देश मजदूरी करने चला जाएगा. फिल्म में क्या होगा यह समझने का विषय है''.

'बीजेपी सांसद कहते हैं हमें संविधान बदलना है'

जीतू पटवारी ने कहा कि ''मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी कहती है कि अमृत काल के दौर में आरक्षण संकट में आ गया. उनके सासंद कहते हैं कि हमें संविधान बदलना है''. इस दौरान जीतू ने तंज कसते हुए कहा कि ''मध्य प्रदेश में मोदी जी का भ्रष्टाचार के खिलाफ महा अभियान चालू है, वह भ्रष्टाचारियों को छोड़ने वाले नहीं हैं. 141 लोगों पर ED और CBI के छापे की कर्रवाई हुई, इसमें से 125 बीजेपी में चले गए. करप्शन का पूरा मूलभूत समाप्त हो गया और वह दूध के धुले हो गए''.

'सरकार ने वापस लिए 52 लोगों के केस'

जीतू पटवारी बोले हालात ये है कि ''करप्शन के अगेन मोदी जी को लड़ाई दिखती है. यहां 265 अधिकारियों पर बीजेपी की सरकार ने शिवराज जी की सरकार ने, उमा भारती जी की सरकार ने, बाबूलाल गौड़ की सरकार ने एफआईआर की और लोकायुक्त ने जांच की छापे पड़े और संपत्तियां कुर्क की, उसके बाबजूद भी 52 लोगों के सरकार ने केस वापस ले लिए. इसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर भी लोकायुक्त की जांच है''.

'मध्य प्रदेश में गायब हैं 2 लाख आदिवासी बहनें'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ''मोदी जी का ट्रेलर इस प्रकार है कि भारतीय जनता पार्टी में रहो और लूटो और अगर कहीं और जाओगे तो मैं कहूंगा कि आप करप्ट हो. इस ट्रेलर में आदिवासियों के साथ अत्याचार अनाचार और बलात्कार हुए. मध्य प्रदेश में 2 लाख आदिवासी बहने गायब है. सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगना नफरत फैला कर वोट मांगना और अलग-अलग तरीके से भ्रम फैलाकर वोट मांगना. अबकी बार 400 पार नारा है क्यों उन्हे 400 के पार चाहिए, उसमे लॉजिक है कि उन्हे संविधान बदलना है''.

'मतदान के बाद तो ट्रेलर पिट गया'

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि ''मुझे तो खुशी है कि पहले चरण के मतदान में ही इनका ट्रेलर दिख गया. मतदान के बाद तो ट्रेलर ही पिट गया. फिल्म कैसे पिटेगी क्या पता. अगर रीवा की बात करें तो यहां पर पिछले 10 वर्षो से भाजपा के सांसद हैं. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कोई अगर ऐसा काम किया है तो आप लोग गर्व से कह दो कि उन्होनें ऐसा किया है. इन्होंने स्वास्थ के क्षेत्र में एक भी काम किया हो तो बताएं''. डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को निशाने पर लेते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि ''विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट रीवा में है, उन्होनें बड़ा बखान किया तो वो बताएं कि उसमें कितने रीवा के बच्चों को रोजगार मिला. कोई आंकड़े हो तो बताएं. प्लांट से किसको फायदा हुआ जिसने प्लांट को लगाया उन नेताओं को''.

ये भी पढ़ें:

"वोट फॉर ऑफर": रीवा में उंगली पर दिखाओ वोट का निशान, वस्तुओं की खरीदी पर पाओ विशेष छूट, ऑफर लिमिटेड

BSP सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना, बोलीं-ये धन्नासेठ और पूंजीपतियों वाली पार्टी

26 अप्रैल को रीवा में होंगे लोकसभा चुनाव के मतदान

बता दें कि अगामी 26 अप्रैल को रीवा संसदीय सीट में लोकसभा चुनाव के मतदान होंगे. इसमें कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने खड़ी हुई हैं. दोनों ही पार्टी के नेताओं के द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस बीजेपी से कराए गए विकास कार्यों का हिसाब मांग रही तो वहीं बीजेपी भी कराए गए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच चुनावी मैदान पर खड़ी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.