भिवानी : हरियाणा बीजेपी में पहली लिस्ट आने के बाद से ही घमासान जारी है. नेताओं के धड़ल्ले से इस्तीफे आ रहे हैं, वहीं कई नेता खुल्लम-खुल्ला पार्टी को चेतावनी देते हुए भी नज़र आ रहे हैं. भिवानी में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह ने राजपूत समाज के टिकट में भागीदारी को लेकर अब बीजेपी को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि राजपूत समाज की अनदेखी ना की जाए. राजपूत समाज ने हमेशा बीजेपी को वोट दिया है और लोकसभा चुनावों में भी सांसद जिताने में उनकी अहम भूमिका रही है.
"4 से 5 टिकट नहीं दिए तो..." : ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा है कि 10 सितंबर को राजपूत समाज एक बैठक बुला रहा है, जिसमें सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा. इस बैठक के बाद 25 सितंबर को एक निर्णायक बैठक होगी जिसमें समाज कोई बड़ा फैसला ले सकता है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर बीजेपी ने अभी भी राजपूत समाज को 4 से 5 टिकट नहीं दिए तो समाज किसी भी बड़े फैसले को लेने में संकोच नहीं करेगा.
"वादाखिलाफी बर्दाश्त नहीं करेंगे" : विक्रम सिंह ने कहा कि वे समाज की भलाई के लिए निर्णय लेंगे और पार्टी में रहते हुए अपने नेताओं से इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे ताकि पार्टी राजपूत समाज को उनका हक दे सके. उन्होंने ये भी कहा कि अगर समाज कोई फैसला लेता है, तो वे उस फैसले का समर्थन करेंगे. भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि नेताओं की वादाखिलाफी को राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. ठाकुर विक्रम सिंह ने ये भी कहा कि अगर राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला, तो वे नोटा बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने BJP से की बगावत, टिकट ना मिलने पर छोड़ी पार्टी, निर्दलीय नामांकन किया दाखिल