खूंटी - मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध जिले के आमरेश्वर धाम में श्रावणी मेला को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई. इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व अन्य सुविधाओं को लेकर निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि श्रावण मास में आमरेश्वर धाम में काफी भीड़ उमड़ती है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है.
श्रावणी मेला 2024 को लेकर उन्होंने मंदिर एवं मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, क्षेत्र में लगातार विद्युत आपूर्ति, दंडाधिकारी, सुरक्षाकर्मी एवं स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति, सड़क मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, पारा मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन दस्ता की तैनाती समेत अन्य व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
डीसी ने मंदिर प्रबंधन समिति को अपने स्तर से स्वयंसेवकों की सूची साझा करने तथा क्षेत्र के दुकानदारों से अनिवार्य रूप से डस्टबिन का उपयोग सुनिश्चित कराने को कहा. ताकि क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके. महिला, पुरुष एवं वीआईपी दर्शन की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए. श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास द्वार की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया.
एसपी अमन कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए बल तैनाती तथा स्वयंसेवकों की तैनाती पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. मंदिर प्रबंधन समिति अपने स्तर से सक्रिय स्वयंसेवकों के नाम भी साझा करें, ताकि उन्हें श्रावणी मेला के दौरान प्रतिनियुक्त किया जा सके.
उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति को इस दौरान पर्याप्त संख्या में लाइट लगाने को कहा, ताकि रात्रि में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बनई नदी से लेकर आमरेश्वर धाम मंदिर तक पुलिस द्वारा लगातार गश्ती की जाएगी. ट्रैफिक डायवर्जन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि जाम की समस्या न हो. बैरिकेडिंग आदि लगाने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने जगह-जगह लाउडस्पीकर तथा साइनेज बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें:
श्रावणी मेला में देवघर आने वाले भक्तों को आराम देगा आध्यात्मिक भवन! जानें कैसे - Shravani Mela 2024