पूर्णिया: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जमीन मालिकों को तीन महीने का समय दिया जाएगा ताकि वह जमीन का कागजात तैयार करवा सकें. उन्होंने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. एक बात जान लीजिए कि जमीन का सर्वे तो होकर रहेगा.
बिहार में जमीन सर्वे का काम टला: मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 अगस्त से बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है लेकिन इस बीच पता चला कि कागजात को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में हमने तय किया कि कागजात ढूंढने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर विभाग की ओर से पत्र जारी कर दिया जाएगा.
"हमलोगों ने समझा कि लोगों को कागजात ढूंढने में परेशानी हो रही है. जनता को कष्ट हो रहा था तो जनप्रतिनिध को भी कष्ट हुआ तो हमने भी एक फैसला लिया है. एक-दो दिन में पत्र निकाल देंगे कि अभी तीन महीने कागजात ढूंढने और कागज तैयार करने का पहले समय देंगे. उसके बाद सर्वे का डिक्लेरेशन स्टार्ट करेंगे."- दिलीप जायसवाल, मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार
कैथी लिपि पर क्या बोले मंत्री?: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री ने कैथी लिपि को लेकर कहा कि जल्द ही इसको लेकर ट्रेनिंग स्टार्ट करेंगे ताकि कोई इसका गलत फायदा नहीं उठा सके. थोड़ा समय दीजिए, इसको लेकर ट्रेनिंग शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए उसने बनारस और अन्य जगह से 100 से अधिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है. सभी सर्वे कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि कैथी लिपि के कागज को पढ़ा जा सके.
'थोड़ा कष्ट तो होगा लेकिन सर्वे जरूर होगा': मंत्री ने कहा कि कुछ भूमि माफिया जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए हैं, वैसे लोग ही अफवाह फैला रहे हैं कि सर्वे नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सर्वे निश्चित होगा, फिलहाल थोड़ी परेशानी आएगी लेकिन भविष्य में लोगों के लिए काफी फायदा होगा. आज जो लोग बाहर रह रहे हैं, उनके माता-पिता तो अभी किसी तरह कागज ऊपर कर लेंगे लेकिन बाद में उन्हें काफी सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: