नागौर: शहर के शारदापुरम इलाके में एक रिटायर्ड फाैजी ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. भूमि विवाद के चलते रिटायर्ड फौजी ने पहले पड़ोस में ही रह रहे भाई-भाभी पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद पुलिस पहुंची और उसे रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर भी गाेलियां बरसा दी. घटना में फौजी के भाई-भाभी, भतीजी, एक होमगार्ड जवान और 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल दंपती को जोधपुर रैफर कर दिया गया. अन्य घायलों का नागौर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले रिटायर्ड फौजी को हिरासत में लिया है.
नागौर के डीएसपी रामप्रताप विश्नाेई ने बताया कि शारदापुरम निवासी रिटायर्ड फौजी भंवर सिंह बिश्नोई ने बीती देर रात 12 बोर बंदूक से भाई के घर पर फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर जब छोटे भाई की पत्नी गोमती ने घर का दरवाजा खोला तो एक गोली उसके हाथ में लग गई. दरवाजे के पीछे फौजी का छोटा भाई ओमप्रकाश गोमती देवी को बचाने आया तो एक गोली उसे भी लग गई. फायरिंग के दौरान घर में मौजूद आरोपी की भतीजी ममता के भी छर्रा लग गया. इसके बाद आरोपी फौजी बंदूक हाथ में लेकर गली में टहलने लगा और फायर करने लगा.
पढ़ें: जयपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली, एक डिटेन
जो सामने आया, उसी पर फायरिंग: आरोपी फौजी जो भी सामने दिखाई दे रहा था, उसी पर गोलियां चलाने लगा. करीब 40 मिनट तक आरोपी इसी तरह खुले आम दहशत फैलाता रहा. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखकर आरोपी अपने घर में जाकर छिप गया. पुलिस ने घटना में घायल में दंपती और युवती ममता को नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद ओमप्रकाश और गोमती को जोधपुर रैफर कर दिया गया.
पुलिस पर भी फायरिंग की: इस बीच पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपने घर में ही छिपा रहा. सुबह साढ़े 4 बजे पुलिस ने पूरे दलबल के साथ आरोपी फौजी के घर पर दबिश दी तो उसने पुलिसकर्मियाें पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में हेड कांस्टेबल हनुमान राम (53), हेड कांस्टेबल मदन गोपाल (45), कांस्टेबल रिद्धकरण (36), कांस्टेबल सतीश (32) और होमगार्ड ओमप्रकाश (29) घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
भूखंड को लेकर चल रहा था विवाद: डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि आरोपी रिटायर्ड फौजी को राउंड अप कर लिया गया है. आरोपी का अपने भाइयों से प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. गुरूवार देर रात उसने शराब पीकर लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से फायरिंग कर दी. आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिसकर्मियों पर फायरिंग का मुकदमा भी अलग से दर्ज किया जाएगा.