अंता (बारां). नेशनल हाईवे 27 पर जिले के अंता थाना इलाके के पलायथा एरिया में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक आर्मी के रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं. फिलहाल, महिला का उपचार कोटा के एमबीएस अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
एएसआई राधेश्याम सुमन का कहना है कि कोटा के आकाशवाणी कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय धनराज सुमन आर्मी से सेवानिवृत हैं. वो अपनी पत्नी 52 वर्षीय कन्या बाई के साथ बारां जिले के मांगरोल जा रहे थे. नेशनल हाईवे 27 पर पलायथा शमशान घाट के नजदीक एक राख के बलकर (ट्रक) ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद धनराज सुमन और उनकी पत्नी सड़क पर गिर गए और लहूलुहान हो गए. घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इस दौरान आरोपी चालक भी मौके पर ही खड़ा रहा.
पढ़ें. अलवर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से आनन फानन में दोनों घायलों को अंता के अस्पताल ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने धनराज सुमन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उनकी पत्नी को गंभीर घायल अवस्था में कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है. यहां पर उनका उपचार जारी है. रिटायर्ड फौजी का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी चालक को डिटेन कर वाहन को जब्त कर लिया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.