ETV Bharat / state

रिटायर्ड IAS मुकुल सिंघल को मिली अहम जिम्मेदारी, यूपी कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन के बनाए गये चेयरमैन - Retired IAS officer Mukul Singhal - RETIRED IAS OFFICER MUKUL SINGHAL

यूपी में प्रदेश सरकार ने कई सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण (Retired IAS officer Mukul Singhal) जिम्मेदारी दी है. बुधवार को सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मुकुल सिंघल को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा उनको सहकारी समिति निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.

रिटायर्ड IAS मुकुल सिंघल (फाइल फोटो)
रिटायर्ड IAS मुकुल सिंघल (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 4:49 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से नवाजा जाता है. ऐसे अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां भी दी जाती हैं. पूर्व में कई रिटायर हुए आईएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रखा है. ऐसे ही सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मुकुल सिंघल को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन का चेयरमैन बनाया गया है. उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का आदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार की शाम को किया गया है. उनको सहकारी समिति निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.


जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी राज्य सरकार के सलाहकार हैं. पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को उद्योग विभाग में सलाहकार बनाया गया है. ऐसे ही संजय भुसरेड्डी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के ही आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल केंद्र सरकार में प्रसार भारती के अध्यक्ष बनाए गए हैं. कई और ऐसे नाम हैं जिनको रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश सरकार लगातार व्यवस्था में बनाए रख रही है. जिसमें अब एक नाम मुकुल सिंगल का और जुड़ गया है.

1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे मुकुल सिंघल की आखिरी पोस्टिंग राजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर थी. अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने आज तक 61 बार सरकारी नौकरी में अलग-अलग पोस्टिंग ली थी. वह 2022 में रिटायर हो गए थे. उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग 1989 में सहायक कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल थी. इसके बाद में वह अनेक अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में उनको फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से नवाजा जाता है. ऐसे अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां भी दी जाती हैं. पूर्व में कई रिटायर हुए आईएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रखा है. ऐसे ही सेवानिवृत आईएएस अधिकारी मुकुल सिंघल को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन का चेयरमैन बनाया गया है. उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का आदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार की शाम को किया गया है. उनको सहकारी समिति निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.


जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी राज्य सरकार के सलाहकार हैं. पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को उद्योग विभाग में सलाहकार बनाया गया है. ऐसे ही संजय भुसरेड्डी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के ही आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल केंद्र सरकार में प्रसार भारती के अध्यक्ष बनाए गए हैं. कई और ऐसे नाम हैं जिनको रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश सरकार लगातार व्यवस्था में बनाए रख रही है. जिसमें अब एक नाम मुकुल सिंगल का और जुड़ गया है.

1986 बैच के आईएएस अधिकारी रहे मुकुल सिंघल की आखिरी पोस्टिंग राजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर थी. अपने पूरे कार्यकाल में उन्होंने आज तक 61 बार सरकारी नौकरी में अलग-अलग पोस्टिंग ली थी. वह 2022 में रिटायर हो गए थे. उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग 1989 में सहायक कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल थी. इसके बाद में वह अनेक अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में उनको फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.



यह भी पढ़ें : गोल्फ क्लब के चुनाव का मतदान पूरा, मुकुल सिंघल ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, ACS नियुक्ति राजस्व परिषद भेजे गए

Last Updated : Sep 12, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.