ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह से कर्मचारी बोले, 'केंद्र तक पहुंचाए हमारे पेंशन के मुद्दे' - Employees Urge Raise Pension Issues

BJP Retired Employees Cell Uttarakhand देहरादून में बीजेपी सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक हुई. जिसमें कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी शामिल हुए. इस मौके पर टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को समर्थन देने पहुंचे कर्मचारी संगठनों ने उनके पेंशन के विषय को संसद तक पहुंचाने का वादा लिया.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:07 PM IST

देहरादून में बीजेपी सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक

देहरादून: बीजेपी सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ उत्तराखंड सम्मेलन में बीजेपी सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को जहां अपना समर्थन दिया तो वहीं पेंशन के मुद्दे को भी उठाने की मांग रखी. जिस पर उन्होंने उनकी मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया.

  • ]

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जब से पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली, तब से कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. आज पूरा देश मोदीमय हो गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और देश की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीब, किसान, मातृशक्ति, युवा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों काम हुए हैं. साथ ही भारत के मान सम्मान, संस्कृति और विरासत के लिए कई काम हुए हैं.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
बीजेपी सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक

इसके अलावा मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार धाम से कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उत्तराखंड की पांचों की पांचों सीटें बीजेपी दोगुने अंतर से जीतने जा रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार नारा साकार होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत उत्तराखंड से होने जा रही है.

बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने दिया ये आश्वासन: वहीं, भूतपूर्व कर्मचारी को रिझाने पहुंचीं टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भी कर्मचारी संगठन के सामने अपनी बात रखी और कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार कर्मचारियों के हितों को लेकर काम किया जा रहा है.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

वहीं, भूतपूर्व कर्मचारी संगठन ने माला राज लक्ष्मी से उनकी पुरानी पेंशन और अन्य तरह की तमाम मांगों को संसद में उठाने की अपील की. जिस पर माला राज लक्ष्मी शाह ने भूतपूर्व कर्मचारी संगठन को आश्वासन दिया कि वो अपनी तरफ से उनके विषय को लेकर पूरा प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून में बीजेपी सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक

देहरादून: बीजेपी सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकोष्ठ उत्तराखंड सम्मेलन में बीजेपी सांसद प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की. इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को जहां अपना समर्थन दिया तो वहीं पेंशन के मुद्दे को भी उठाने की मांग रखी. जिस पर उन्होंने उनकी मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया.

  • ]

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जब से पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली, तब से कई अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. आज पूरा देश मोदीमय हो गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और देश की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीब, किसान, मातृशक्ति, युवा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों काम हुए हैं. साथ ही भारत के मान सम्मान, संस्कृति और विरासत के लिए कई काम हुए हैं.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
बीजेपी सेवानिवृत कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक

इसके अलावा मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार धाम से कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उत्तराखंड की पांचों की पांचों सीटें बीजेपी दोगुने अंतर से जीतने जा रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार नारा साकार होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत उत्तराखंड से होने जा रही है.

बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने दिया ये आश्वासन: वहीं, भूतपूर्व कर्मचारी को रिझाने पहुंचीं टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भी कर्मचारी संगठन के सामने अपनी बात रखी और कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार कर्मचारियों के हितों को लेकर काम किया जा रहा है.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

वहीं, भूतपूर्व कर्मचारी संगठन ने माला राज लक्ष्मी से उनकी पुरानी पेंशन और अन्य तरह की तमाम मांगों को संसद में उठाने की अपील की. जिस पर माला राज लक्ष्मी शाह ने भूतपूर्व कर्मचारी संगठन को आश्वासन दिया कि वो अपनी तरफ से उनके विषय को लेकर पूरा प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.