ETV Bharat / state

जिंदा जले रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका - AIR FORCE OFFICER BURNT BODY

रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी की घर में जलकर मौत, हीटर ओवर हिट होने या शार्ट सर्किट से मौत की आशंका.

ETV Bharat
रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी दयाशंकर गुप्ता (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के नक्खी घाट पर रहने वाले रिटायर्ड एयर फोर्स अफसर दयाशंकर गुप्ता (82 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की वजह ठंड से बचने के लिए घर में जलाया गया हीटर माना जा रहा है. परिजनों का कहना है, कि उम्र ज्यादा होने की वजह से दिन के वक्त दयाशंकर अपने कमरे में हीटर जलाकर कमरा बंद करके सो जाते थे. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ लेकिन इस दौरान कमरा ज्यादा गर्म होने या फिर शॉर्ट सर्किट के कारण कंबल में आग लगने से जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस पूछताछ में पता चला है, कि परिजनों को जब कमरे से आग की लपटे निकलते हुए दिखाई दीं. तब सभी ने अंदर घुसकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक दयाशंकर उसकी चपेट में आ चुके थे. एडीसीपी वरुणा सरवन टी का कहना है, कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया हीटर या शार्ट सर्किट की वजह से ही आग लगने के कारण मौत की वजह माना जा रहा है. कमरे में रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी की जली हुई लाश और जले हुए कंबल के टुकड़े मिले हैं

इसे भी पढ़ें - भाभी पर आया दिल तो नजरों में खटकने लगी पत्नी, पति ने विवाहिता को जलाकर मार डाला - Firozabad married woman death - FIROZABAD MARRIED WOMAN DEATH

पुलिस पूछताछ में पता चला है की दयाशंकर रिटायरमेंट के बाद अपने ही घर के नीचे के हिस्से में मेडिकल स्टोर चलाते थे. दोपहर में मेडिकल स्टोर बंद करके कमरे में ऊपर के हिस्से में सोने के लिए पहुंचे हुए थे. परिवार के मुताबिक हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. उसकी तार भी टूटी हुई थी. इस दौरान शॉर्ट सर्किट को ही वजह माना जा रहा है.

एडीसीपी वरुणा का कहना है, कि लगभग 4:15 बजे हमें सूचना मिली थी, कि मकान में आग लगी है. तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल, बिस्तर से और अन्य जगहों से साक्ष्य इकट्ठा किया गया है. शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट ही वजह मानी जा रही है. इसकी रिपोर्ट फायर ऑफिसर से मांगी गई है.

आसपास के लोगों ने बताया, कि दयाशंकर 2002 में शिव विहार कॉलोनी में मकान बनवा कर रह रहे थे. उनके दो बेटे बैंगलुरु में रहते हैं, जबकि बड़ा बेटा मेडिकल कंपनी में काम करता है. उनकी बेटी भी है, जो वाराणसी आई हुई है. जिस समय घटना हुई वह घर पर नहीं थी.

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के नक्खी घाट पर रहने वाले रिटायर्ड एयर फोर्स अफसर दयाशंकर गुप्ता (82 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. मौत की वजह ठंड से बचने के लिए घर में जलाया गया हीटर माना जा रहा है. परिजनों का कहना है, कि उम्र ज्यादा होने की वजह से दिन के वक्त दयाशंकर अपने कमरे में हीटर जलाकर कमरा बंद करके सो जाते थे. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ लेकिन इस दौरान कमरा ज्यादा गर्म होने या फिर शॉर्ट सर्किट के कारण कंबल में आग लगने से जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस पूछताछ में पता चला है, कि परिजनों को जब कमरे से आग की लपटे निकलते हुए दिखाई दीं. तब सभी ने अंदर घुसकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक दयाशंकर उसकी चपेट में आ चुके थे. एडीसीपी वरुणा सरवन टी का कहना है, कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया हीटर या शार्ट सर्किट की वजह से ही आग लगने के कारण मौत की वजह माना जा रहा है. कमरे में रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी की जली हुई लाश और जले हुए कंबल के टुकड़े मिले हैं

इसे भी पढ़ें - भाभी पर आया दिल तो नजरों में खटकने लगी पत्नी, पति ने विवाहिता को जलाकर मार डाला - Firozabad married woman death - FIROZABAD MARRIED WOMAN DEATH

पुलिस पूछताछ में पता चला है की दयाशंकर रिटायरमेंट के बाद अपने ही घर के नीचे के हिस्से में मेडिकल स्टोर चलाते थे. दोपहर में मेडिकल स्टोर बंद करके कमरे में ऊपर के हिस्से में सोने के लिए पहुंचे हुए थे. परिवार के मुताबिक हीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. उसकी तार भी टूटी हुई थी. इस दौरान शॉर्ट सर्किट को ही वजह माना जा रहा है.

एडीसीपी वरुणा का कहना है, कि लगभग 4:15 बजे हमें सूचना मिली थी, कि मकान में आग लगी है. तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल, बिस्तर से और अन्य जगहों से साक्ष्य इकट्ठा किया गया है. शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट ही वजह मानी जा रही है. इसकी रिपोर्ट फायर ऑफिसर से मांगी गई है.

आसपास के लोगों ने बताया, कि दयाशंकर 2002 में शिव विहार कॉलोनी में मकान बनवा कर रह रहे थे. उनके दो बेटे बैंगलुरु में रहते हैं, जबकि बड़ा बेटा मेडिकल कंपनी में काम करता है. उनकी बेटी भी है, जो वाराणसी आई हुई है. जिस समय घटना हुई वह घर पर नहीं थी.

यह भी पढ़ें - महिला ने मां और ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट; कुएं में फेंकी लाश, ऐसे हुआ खुलासा - LUCKNOW MURDER CASE SOLVED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.