बरेली : जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि सपा पार्षद के भाई ने अपने साथियों को बुलाकर रेस्टोरेंट मालिक और उसके कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद और 20-25 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया है.
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम इलाके में शाम के वक्त काफी चहल-पहल रहती है. इलाके में क्षितिज सक्सेना का एक रेस्टोरेंट है. आरोप है कि रविवार देर रात सपा पार्षद का भाई अर्श रजा रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पहुंचा. खाने के बाद अर्श रजा का बिल को लेकर रेस्टोरेंट मालिक से विवाद हो गया. आरोप है कि अर्श रजा अपने 20 से 25 साथियों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा और मालिक को बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा. मालिक को पिटता देख जब उसके कर्मचारी बचाने आए तो दबंगों ने कर्मचारियों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस मामले में अर्श रजा और उसके 20 से 25 अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि रेस्टोरेंट में बिल को लेकर हुए विवाद में मालिक और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई, जिसमें मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.