ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गैस लीकेज से भड़की आग, चपेट में रेस्टोरेंट और ठेली, लोगों ने बमुश्किल पाया काबू - Fire Broke Out Due To Gas Leakage - FIRE BROKE OUT DUE TO GAS LEAKAGE

Fire Broke Out Due To Gas Leakage in Haldwani Nainital हल्द्वानी में गैस लीकेज के बाद एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

Fire Broke Out Due To Gas Leakage in Haldwan
हल्द्वानी में गैस लीकेज से भड़की आग (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 11:05 PM IST

हल्द्वानी में गैस लीकेज से भड़की आग (VIDEO- ETV Bharat)

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित मंगल पड़ाव ईदगाह के पास एक बिरयानी की दुकान में आग भड़क गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने बगल में स्थित एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. जबकि सड़क के किनारे खड़े एक सब्जी का ठेला भी आग से खाक हो गया. आग भड़कने पर किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया. आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

मंगल पड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर एक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम बिरयानी बनाने के दौरान गैस लीकेज होने की वजह से आग भड़क गई. जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग फैली तो उसने बगल में ही स्थित ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में आग भड़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक एक व्यक्ति का फल का ठेला आग में स्वाहा हो चुका था.

गनीमत रही लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. अन्यथा बड़ा हादसा होने की संभावना थी. आग से दुकानदार और ठेली कारोबारी को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी. लेकिन गाड़ी आने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.

ये भी पढ़ें: दून नगर निगम की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का मामला, दो महिला समेत 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

हल्द्वानी में गैस लीकेज से भड़की आग (VIDEO- ETV Bharat)

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित मंगल पड़ाव ईदगाह के पास एक बिरयानी की दुकान में आग भड़क गई. आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने बगल में स्थित एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. जबकि सड़क के किनारे खड़े एक सब्जी का ठेला भी आग से खाक हो गया. आग भड़कने पर किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया. आग से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है.

मंगल पड़ाव क्षेत्र में मंडी के पास ईदगाह रोड पर एक व्यक्ति की उत्तराखंड बिरयानी के नाम से दुकान है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम बिरयानी बनाने के दौरान गैस लीकेज होने की वजह से आग भड़क गई. जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग फैली तो उसने बगल में ही स्थित ट्रेडर्स की डिस्पोजल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में आग भड़ती देख सब्जी मंडी से भी तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक एक व्यक्ति का फल का ठेला आग में स्वाहा हो चुका था.

गनीमत रही लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. अन्यथा बड़ा हादसा होने की संभावना थी. आग से दुकानदार और ठेली कारोबारी को करीब 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी. लेकिन गाड़ी आने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.

ये भी पढ़ें: दून नगर निगम की जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का मामला, दो महिला समेत 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated : Jul 30, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.