ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश में कौन मंत्री कहां फहराएगा तिरंगा, देखें पूरी लिस्ट - flag hoisting on Independence Day - FLAG HOISTING ON INDEPENDENCE DAY

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री भजन लाल झंडारोहण करेंगे, वहीं जिलों में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में झंडारोहण के लिए 24 मंत्रियों की जिम्मेदारी तय की गई है.

flag hoisting on Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रियों को सौंपी झंडारोहण की जिम्मेदारी (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 10:08 AM IST

जयपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा . जहां मुख्यमंत्री भजन लाल झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. जिलों में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में झंडारोहण के लिए भजन लाल सरकार के 24 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है.

इस संबंध में पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिन जिलों में मंत्री झंडारोहण नहीं करेंगे, उन जिलों में संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त और जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर झंडारोहण करेंगे.

पढ़ें: भाजपा 11 अगस्त से पूरे देश में तिरंगा यात्रा शुरू करेगी

इन जिलों में ये मंत्री करेंगे झंडारोहण : डिप्टी सीएम दीया कुमारी - दौसा, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा - दूदू, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा - सवाई माधोपुर, मंत्री गजेंद्र सिंह - फलोदी, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह— भरतपुर, मंत्री मदन दिलावर - कोटा, मंत्री कन्हैया लाल - टोंक, मंत्री जोगाराम पटेल- जोधपुर, मंत्री सुरेश सिंह रावत - अजमेर, मंत्री अविनाश गहलोत - ब्यावर, मंत्री सुमित गोदारा - बीकानेर, मंत्री जोराराम कुमावत - पाली, मंत्री बाबूलाल खराड़ी - उदयपुर, मंत्री हेमंत मीणा - प्रतापगढ़, मंत्री संजय शर्मा - अलवर, मंत्री गौतम कुमार - चित्तौड़गढ़, मंत्री झाबर सिंह खर्रा - सीकर, मंत्री हीरालाल नागर - बूंदी और मंत्री औटा राम देवासी - सिरोही में झंडारोहण करेंगे. इसी प्रकार मंत्री मंजू बाघमार - नागौर, केके विश्नोई— सांचौर,जवाहर सिंह बेढम - डीग और मंत्री जोगेश्वर गर्ग जालौर में झंडारोहण करेंगे.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में ही गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया - Congress MLA protest

जयपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा . जहां मुख्यमंत्री भजन लाल झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. जिलों में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में झंडारोहण के लिए भजन लाल सरकार के 24 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है.

इस संबंध में पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. जिन जिलों में मंत्री झंडारोहण नहीं करेंगे, उन जिलों में संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त और जिला मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर झंडारोहण करेंगे.

पढ़ें: भाजपा 11 अगस्त से पूरे देश में तिरंगा यात्रा शुरू करेगी

इन जिलों में ये मंत्री करेंगे झंडारोहण : डिप्टी सीएम दीया कुमारी - दौसा, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा - दूदू, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा - सवाई माधोपुर, मंत्री गजेंद्र सिंह - फलोदी, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह— भरतपुर, मंत्री मदन दिलावर - कोटा, मंत्री कन्हैया लाल - टोंक, मंत्री जोगाराम पटेल- जोधपुर, मंत्री सुरेश सिंह रावत - अजमेर, मंत्री अविनाश गहलोत - ब्यावर, मंत्री सुमित गोदारा - बीकानेर, मंत्री जोराराम कुमावत - पाली, मंत्री बाबूलाल खराड़ी - उदयपुर, मंत्री हेमंत मीणा - प्रतापगढ़, मंत्री संजय शर्मा - अलवर, मंत्री गौतम कुमार - चित्तौड़गढ़, मंत्री झाबर सिंह खर्रा - सीकर, मंत्री हीरालाल नागर - बूंदी और मंत्री औटा राम देवासी - सिरोही में झंडारोहण करेंगे. इसी प्रकार मंत्री मंजू बाघमार - नागौर, केके विश्नोई— सांचौर,जवाहर सिंह बेढम - डीग और मंत्री जोगेश्वर गर्ग जालौर में झंडारोहण करेंगे.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में ही गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया - Congress MLA protest

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.